scriptjila yojna sameeti katni meeting | जियोस की बैठक में मंत्री से सत्तापक्ष के विधायक ने कह दी बड़ी बात | Patrika News

जियोस की बैठक में मंत्री से सत्तापक्ष के विधायक ने कह दी बड़ी बात

locationकटनीPublished: Aug 16, 2023 09:44:44 pm

Submitted by:

balmeek pandey

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई जिला योजना समिति की बैठक, सरसवाही कार्यक्रम से तीनों विधायकों की दूरी रही सुर्खियों में

ओवरलोडिंग का भी छाया रहा मुद्दा, लाड़ली बहना योजना में विसंगति भी रही चर्चाओं में

जियोस की बैठक में मंत्री से सत्तापक्ष के विधायक ने कह दी बड़ी बात
जियोस की बैठक में मंत्री से सत्तापक्ष के विधायक ने कह दी बड़ी बात

कटनी. प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित हुई। विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में समर्थन मूल्य पर मंूग उपार्जन, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम सहित विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों मे तेजी लोकर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में कई मुद्दों पर विधायकों ने मुखर होकर बात रखी। कई मामलों में अधिकारियों पर सीधे सवाल खड़े किए। गांजा, स्मैक, अवैध शराब आदि का मामला उछला तो वहीं मुरम, बॉक्साइड, गिट्टी आदि का अवैध खनन, ओवरलोड परिवहन का मुद्दा छाया रहा। बैठक मे विधायक विजयराघवगढ संजय पाठक, विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, विधायक बहोरीबंद प्रणय पांडेय, महापौर प्रीति सूरी, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी, कलेक्टर अवि प्रसाद, डीएफओ गौरव शर्मा, सीइओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.