scriptकटनी के 9 बच्चों को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना का लाभ | Katni 9 children will get benefit of CM Covid 19 Child Welfare Scheme | Patrika News

कटनी के 9 बच्चों को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना का लाभ

locationकटनीPublished: May 31, 2021 02:42:49 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तीन बच्चो को सौपा चेक-सभी लाभार्थी बच्चों को मिलेंगे हर महीने 5,000 रुपये-जिले में 9 बच्चों का हुआ है चयन, 6 बच्चों का खाता खुला, सीधे शासन से हस्तांतरित होगी धनराशि

Chief Minister Covid-19 Child Welfare Scheme

Chief Minister Covid-19 Child Welfare Scheme

कटनी. कोरोना की दूसरी लहर में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए प्रदेश सरकार ने शुरू की है मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना। इस योजना के तहत जिले के 9 बच्चों का चयन किया गया है। पहले चरण में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तीन लाभार्थियों को चेक पांच-पांच हजार रुपये का चेक सौंपा।
इस मौके पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि अबतक जिले के 9 बच्चों को इस योजना के तहत चुना गया है। पहले दिन तीन बच्चों को चेक सौंपा गया जबकि शेष 6 बच्चों की सहायता राशि उनके संरक्षकों के साथ संयुक्त खाते में भेज दी गई है। इन्हें सीधे शासन स्तर से प्रतिमाह 5 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला व बाल विकास विभाग नयन सिंह ने बताया कि शाहिद चौधरी, अर्चित जैन और अर्पित जैन के खाते उनके संरक्षकों संग नहीं खुल पाए थे, लिहाजा इन्हें इस माह की आर्थिक सहयोग राशि के रूप में अटल बाल आश्रय योजना में प्राप्त जनसहयोग राशि से 5-5 हजार रुपये के चैक सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शर्मा ने सौंपा है। इन बच्चों के बैंक एकाउंट खोलवाकर शीघ्र ही उन्हें पोर्टल से लिंकअप कराया जाएगा ताकि इन्हें भी अन्य बच्चों की तरह हर महीने सीधे शासन से सहायता राशि उनके खातों में हस्तांरति की जाएगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत कोरोना की इस भयावह बीमारी में जिन बच्चों से उनके माता-पिता छिने हैं, उन्हें प्रतिमाह 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता, ग्रेजुएशन तक उनकी शिक्षा और खाद्यान्न की व्यवस्था सरकार कराएगी।
इस मौके पर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, विधायक संदीप जायसवाल, विधायक प्रणय प्रभात पांडेय, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे, एएसपी संदीप मिश्रा, आयुक्त नगर निगम सतेंद्र धाकरे आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो