scriptकटनी टॉप पांच जिले में शामिल | Katni included in the top five districts | Patrika News

कटनी टॉप पांच जिले में शामिल

locationकटनीPublished: Nov 29, 2020 10:37:22 pm

कलेक्टर बोले सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में ऐसी निरंतरता बनाए रखें.

news

अब Whatsapp से भी कर सकेंगे CM Helpline पर शिकायत, Government Scheme की भी मिलेगी जानकारी

 

कटनी. सीएम हेल्पलाईन के निराकरण में कटनी जिले का स्थान प्रदेश के टॉप पांच जिलों में शुमार हो गया है। कलेक्टर एसबी सिंह ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की गति को कायम रखने के निर्देश दिये हैं। सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की बैठक में कलेक्टर ने समाधान ऑनलाईन के विषयों से संबंधित सीएम हेल्पलाईन, संतुष्टिपूर्ण निराकरण, समय बाह्य प्रकरण, धान उपार्जन, खाद-बीज वितरण, लोक सेवा केन्द्र, पथ विक्रेता योजना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र धाकरे, एसडीएम बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी, संघमित्रा गौतम सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने 1 दिसम्बर को माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाले समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम के पूर्व 8 विषयों से संबंधित जिले की 520 सीएम हेल्पलाईन का निराकरण करने के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिये हैं। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा में बताया गया कि पिछले सप्ताह लंबित 5 हजार 178 लंबित प्रकरणों में से इस सप्ताह 310 प्रकरणों का निराकरण कर लिया गया है। इस सप्ताह की ग्रेडिंग में कटनी जिला प्रदेश के टॉप फाईव जिलों में शामिल हो गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो