scriptKatni Jal Jeevan Mission's work slowed down | जल जीवन मिशन की हकीकत: 665 का बना डीपीआर, 639 को मिली स्वीकृति, 137 गांवों में ही पहुंचा पानी | Patrika News

जल जीवन मिशन की हकीकत: 665 का बना डीपीआर, 639 को मिली स्वीकृति, 137 गांवों में ही पहुंचा पानी

locationकटनीPublished: Jul 03, 2023 05:50:04 pm

Submitted by:

balmeek pandey

335 में जारी हुए हैं कार्यादेश, शेष में चल रही टेंडर प्रक्रिया, गांवों में पानी पहुंचाने चल रहा धीमा काम, ठेकेदारों की सामने आ रही मनमानी
- 665 जलजीवन मिशन के तहत स्वीकृत हुई हैं योजना
- 427.18 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा योजन का काम
- 630 जल जीवन मिशन योजनाओं की मिली है प्रशासकीय स्वीकृति
- 338 योजना की प्राप्त हो सकी हैं निविदाएं

Katni Jal Jeevan Mission's work slowed down
Katni Jal Jeevan Mission's work slowed down

कटनी. जिले में 2024 तक हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल मुहैया कराने जलजीवन मिशन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत ठेकेदारों द्वारा सुस्त गति से काम किया जा रहा है। कई जगह तो गुणवत्ता से भी जमकर खिलवाड़ हो रहा है। जानकारी के अनुसार जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत 665 योजनाओं की स्वीकृति मिली है। 427.18 करोड़ रुपए की लागत से पानी की टंकी, पाइप लाइन का विस्तार, नलकूप आदि की व्यवस्था पीएचई को कराना है। 630 योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी हो चुकी है। अभी तक सिर्फ 339 योजनाओं की ही निविदा स्वीकृत हो पाई है। जिले में चार साल में 137 योजनाएं ही पूर्ण हो पाई हैं, जबकि अब 198 योजनाओं को पूर्ण करने के लिए महज नौ माह ही शेष बचे हैं। जिले में अभी पांच योजनाओं पर काम ही नहीं शुरू हो पाया। ठेकेदारों द्वारा धीमी गति से किए जा रहे कार्य पर सिर्फ नोटिस जारी करने का खेल चल रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.