script16 की डिमांड में 2 हजार को काम देकर प्रदेश में टॉप पर कटनी | Katni on top in state by employing 2 thousand in demand of 16 | Patrika News

16 की डिमांड में 2 हजार को काम देकर प्रदेश में टॉप पर कटनी

locationकटनीPublished: Jul 07, 2020 04:45:27 pm

– प्रवासी मजदूरों को काम देने के मामले में एक जिले के आंकड़े से सामने आई प्रदेश की स्तिथि.
– प्रवासी मजदूरों को प्रदेश में हुनर के अनुसार दिए जा रहे काम पर उठ रहे सवाल.

pravashi majdoor

मैपिंग कर 16 हजार 319 प्रवासी मजदूर पंजीकृत किए गए। काम देने के लिए 473 नियोक्ताओं ने पंजीयन करवाया। जानकर ताज्जुब होगा कि पोर्टल के माध्यम से 2 हजार 131 प्रवासी श्रमिकों को उनके हुनर के अनुसार नियोजित कर रोजगार उपलब्ध करवाया गया और कटनी जिला प्रदेश में टॉप पर आ गया।

कटनी. प्रवासी मजदूरों को उनके हुनर के अनुसार मैपिंग कर उन्हें रोजगार देने के लिए चलाई जा रही रोजगार सेतु पोर्टल में जरूरतमंद मजदूरों को उपलब्ध हो रहे काम का अंदाजा कुछ इस तरह से लगा सकते हैं। कटनी जिले में रोजगार सेतु पोर्टल पर 16 हजार 491 प्रवासी मजदूरों को हुनर के अनुसार काम देने का लक्ष्य रखा गया। मैपिंग कर 16 हजार 319 प्रवासी मजदूर पंजीकृत किए गए। काम देने के लिए 473 नियोक्ताओं ने पंजीयन करवाया।
जानकर ताज्जुब होगा कि पोर्टल के माध्यम से 2 हजार 131 प्रवासी श्रमिकों को उनके हुनर के अनुसार नियोजित कर रोजगार उपलब्ध करवाया गया और कटनी जिला प्रदेश में टॉप पर आ गया। रोजगार सेतु पर अब तक पंजीयन करवाने वाले 473 नियोक्ताओं में 5 वृहद् उद्योग, 48 सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम, 88 ठेकेदार, 3 बिल्डर्स, 23 रिप्लेसमेन्ट एजेन्सी, 13 अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान, 4 लेबर कॉन्ट्रेक्टर, 268 ग्राम पंचायत व 11 अन्य नियोजक शामिल हैं।
प्रवासी मजदूरों को जो काम दिया गया उसमें 103 प्रवासी मजदूरों को ठेकेदार, 138 को प्लेसमेन्ट एजेन्सी, 10 को बिल्डर्स और 1797 प्रवासी मजदूरों को ग्राम पंचायत के माध्यम से रोजगार में नियोजित किया गया है।
कलेक्टर एसबी सिंह बताते हैं कि 16 हजार 494 के लक्ष्य में 2 हजार 131 प्रवासी मजदूरों को काम देकर रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को काम उपलब्ध करवाने में कटनी जिला प्रदेश में टॉप पर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो