scriptऑटो चालकों ने मुक्तिधाम में मैनेजर के साथ बदमाशों ने दिया संगीन वारदात को अंजाम, ऐसे हुआ खुलासा | Katni Police arrested robbery accused | Patrika News

ऑटो चालकों ने मुक्तिधाम में मैनेजर के साथ बदमाशों ने दिया संगीन वारदात को अंजाम, ऐसे हुआ खुलासा

locationकटनीPublished: Sep 22, 2020 09:17:55 pm

Submitted by:

balmeek pandey

बदमाशों को चन्द घण्टों में पुलिस ने दबोचा, कुठला थाना क्षेत्र में मुक्तिधाम में दिया था वारदात को अंजाम, नदीपार मुक्तिधाम में दिया वारदात को अंजाम

ऑटो चालकों ने मुक्तिधाम में मैनेजर के साथ बदमाशों ने दिया संगीन वारदात को अंजाम, ऐसे हुआ खुलासा

ऑटो चालकों ने मुक्तिधाम में मैनेजर के साथ बदमाशों ने दिया संगीन वारदात को अंजाम, ऐसे हुआ खुलासा

कटनी. एक कंपनी के मैनेजर के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। कुछ ही घंटों में आरोपियों को दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार राहुल पिता राजेन्द्र प्रसाद गर्ग (27) निवासी गांधी चौक पवई थाना पवई जिला पन्ना तो कि शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट कम्पनी कटनी में ब्रान्च मैनेजर के पद पर कार्य करता है। 20 सितंबर को बरगंवा से आटो नं. एमपी 21 आर 3108 में बैठकर बस स्टैण्ड कटनी के लिए आ रहा था। ऑटो मे पहले से ही ड्रायवर के अलावा दो लड़के बैठे हुए थे। ऑटो चालक ने कटनी नदी पुल के आगे बस स्टेण्ड के पहले ऑटो को मुक्तिधाम रोड पर मोड़ दिया तो उसने कहा कि मुझे बस स्टैण्ड जाना है, यहां क्यो लेकर जा रहे हो तो। ऑटो मे बैठा एक लड़का बोला मैने 150 में मुक्तिधाम जाने के लिये ऑटो बुक किया है, पहले मुझे मुक्तिधाम छोड़ेगा। ऑटो वाला मैनेजर को मुक्तिधाम ले गया। मुक्तिधाम में आटो ड्रायवर व आटो मे बैठे लड़को ने कहा कहा कि तुम्हारे पास जो भी है, निकालकर दे दो। मना करने पर हाथ के अंगूठा के पास एवं बाये पैर में चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद छोटे वाले बदमाश ने पकड़ लिया और बोले राजा भाई निकालो इसकी जेब से जो कुछ भी हो। राजा ने कहा इमरान अच्छे से पकडऩा तो राजा ने मेरे जेब में रखा पर्स छीन लिया। पर्स में 1500 रुपये, आधारकार्ड, मोटर साइकिल का राजिस्ट्रेशन कार्ड लूट लिए। सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

टीम ने शुरू की बदमाशों की तलाश
पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन में टीम गठित कर बदमाशों की पताशाजी शुरू की गई। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए के लड़के बस स्टैण्ड के आस पास घूम रहे हैं। जिन्हे दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो नाम समीर खान (18) निवासी अमीरगंज, सतीश उर्फ राजा केवट (26) अमीरगंज थाना माधवनगर होना बताया एंव अन्य एक नाबालिग को भी दस्तयाब किया गया। पूछताछ पर घटना घटित करना स्वीकार किया आरोपियो से लूट के 1500 रुपये नकद, पर्स, आधारकार्ड, रजिस्ट्रेशन व घटना में प्रयुक्त चाकू व ऑटो जप्त किया गया। न्यायालय द्वारा दो आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल कटनी भेजा गया। नाबालिग को संप्रेक्षण गृह जबलपुर भेजा गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी विपिन सिंह, उपनिरी सिद्धार्थ राय व स्टॉफ की भूमिका रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो