सटोरियों पर शिकंजा, 24 घंटे में आधा दर्जन स्थानों पर दबिश, ये आए गिरफ्त में
आधा लाख से अधिक की नगदी व सट्टा पट्टी बरामद

कटनी. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच पुलिस ने जुआरियों व सटोरियों के विरूद्ध शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. हिमानी खन्ना व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक एमपी प्रजापति के मार्गदर्शन पर शहर के चारों थाना अंतर्गत सट्टा पट्टी काटने के लगभग आधा दर्जन मामले बनाए गए। जानकारी के मुताबिक कोतवाली के खिरहनी फाटक क्षेत्र में निषाद स्कूल के सामने कम्मो निषाद (54) को 8 हजार रूपए नगद व सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि उसका सहयोगी टिंकू शर्मा पुलिस को देखकर भाग गया। इसीप्रकार सब्जी मंडी में पलाश होटल के सामने नारायण शाह वार्ड माधवनगर रवि खत्री (30) व नईबस्ती क्षेत्र निवासी गोपी गंगवानी को एक नग सट्टा पट्टी, एक डाट पेन, सट्टा लिखने के उपयोग मे लाये गये दो नग मोबाइ4 फोन तथा सट्टा लगवाई की रकम 32 हजार रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के पास से लगभग 52 हजार रूपए कीमती सामान व नगदी बरामद की गई है।
यहां भी हुई कार्रवाई
कुठला थाना अंतर्गत चमड़ा गोदाम के पास शंकरगढ़ पहरूआ निवासी कमलेश (45) अहिरवार 6120 रूपए नगद व 15 नग सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह कुठला थाना अंतर्गत गल्ला मंडी के पास शिवमंदिर के पीछे तिलक कॉलेज प्रेमनगर क्षेत्र निवासी रामचरण (42) को 12,590 रूपए व 34 नग सट्टा पर्ची तथा एक डाट पेन के साथ गिरफ्तार किया गया है। उधर एनकेजे पुलिस ने ग्राम जुहली मोड़ में 44 वर्षीय रोशन सिंह को तीन नग सट्टा पट्टी, एक डाट पेन व नगदी 1010 रुपये के साथ पकड़ा है। एनकेजे थाना अंतर्गत ही दुर्गा चौक खिरहनी में 36 वर्षीय प्रकाश चौधरी पिता किशन लाल चौधरी को तीन नग सट्टा पट्टी, एक डाट पेन व नगदी 990 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस चैकिंग के नाम कर रही अभद्रता
कटनी. वाहन चेकिंग के नाम पर शहर के लोगों ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एसपी डॉ. हिमानी खन्ना को ज्ञापन सौंपकर मनमानी पर रोक लगाने मांग की है। रवि नागवानी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑटो स्टैंड मेन बाजार पर बेवजह रोककर पुलिस द्वारा जांच की जाती है। कारण पूछने पर अभद्रता की जा रही है। शाहिद खान और अविनाश सिंह द्वारा यह मनमानी की जा रही है। अभद्र टिप्पणी से आहत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मनमानी पर रोक लगाने मांग की है।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज