scriptकटनी पुलिस ने पकड़े तीन बाइक चोर, 12 बाइक बरामद | Katni police caught three bike thieves 12 bikes recovered | Patrika News

कटनी पुलिस ने पकड़े तीन बाइक चोर, 12 बाइक बरामद

locationकटनीPublished: Feb 23, 2021 01:48:13 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-बाइक चोर गैंग की गिरफ्तारी पर पुलिस होगी पुरस्कृत

कटनी पुलिस और कप्तान मयंक अवस्थी

कटनी पुलिस और कप्तान मयंक अवस्थी

कटनी. स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनके पास से 12 बाइक बरामद की गई हैं। पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी अपनी टीम के इस कार्य से इतने प्रसन्न हुए कि उन्होने बाइक चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली टीम के लिए 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी।
एसपी अवस्थी के अनुसार कटनी जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली की टीम बनाकर चोरी गए वाहनों की गहन पड़ताल की गई। इसके तहत पुलिस की टीम ने उन स्थानों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जहां से हाल के दिनों में बाइक चोरी हुई थी।
इस दौरान टीम ने कोतवाली क्षेत्र के मिशन चौक, चांडक चौक, घंटाघर, खिरहनी फाटक, बरही नाका, यूनियन बैंक, गांधी द्वार, नगर निगम आदि स्थानों के फुटेज निकाले। फुटेज देखने के बाद सतना जिले के जेपी विद्यपीठ के पास रहने वाले आशीष उर्फ मंजा सोलंकी पिता (30) हेमप्रकाश सोलंकी, ग्राम पौंडी थाना नागौद जिला सतना निवासी आनंद उर्फ नंदू पिता (23) गणेश प्रसाद कुशवाहा और ग्राम जमुना थाना रामपुर बघेलान को संदेह के तौर पर हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह कबूल किया।
बाइक चोर गैंग के सदस्यों को पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक विजय कुमार विश्वकर्मा, मंजू शर्मा, मनीष सोनी, अनिल काकड़े, विनोद सिंह, जेपी तिवारी, राजेश बागरी, बहादुर सिंह, विजय विश्वकर्मा, रामनाथ साकेत, कोदू लाल, आर गणेशदत्त मिश्रा, मंसूर हुसैनी, नितिन जायसवाल, भोले शंकर, शशिकांत करोसिया, राजेंद्र, अजय, ताहिर, रवि मोहन, दिव्या तिवारी, पल्लवी मिश्रा, सायबर सेल के नीरज दुबे, सतेंद्र सिंह राजपूत, संजय कुमार, पुष्पेंद्र यादव, मृदुल त्रिपाठी, प्रशांत विश्वकर्मा, सैनिक श्रवण मिश्रा, आदित्य गुप्ता, कमलेश निषाद शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो