scriptप्रयागराज में लगेगा कुंभ, इस बड़े स्टेशन में एजीएम ने भांपी ब्रिज की मजबूती, देखें वीडियो | Katni Railway Station's AGM Railway conducted inspection | Patrika News

प्रयागराज में लगेगा कुंभ, इस बड़े स्टेशन में एजीएम ने भांपी ब्रिज की मजबूती, देखें वीडियो

locationकटनीPublished: Jan 11, 2019 11:45:33 am

Submitted by:

balmeek pandey

जंक्शन के मुख्य प्रवेश द्वार को चौड़ा करने, जन आहार केंद्र व फूड प्लाजा में व्यवस्था सुधारने सहित सुंदर बनाने दिये निर्देश

Katni Railway Station's AGM Railway conducted inspection

Katni Railway Station’s AGM Railway conducted inspection

कटनी. प्रयागराज में 14 जनवरी से कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर कटनी जंक्शन में श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩा स्वभाविक है। इसको लेकर बुधवार को एजीएम रेल अंशुल गुप्ता ने मुख्य रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था सहित आवश्यक सुविधाओं को सुधारने निर्देश दिये। खासकर सर्कुलेटिंग एरिया से प्लेटफार्म नं. 5 को जोडऩे वाले फुट ओवर ब्रिज की गुणवत्ता को भांपा। एजीएम अंशुल गुप्ता बुधवार की सुबह 9.28 को ट्रेन क्रमांक 51701 जबलपुर-रीवा शटल में लगे स्पेशन शैलून से कटनी प्लेटफार्म नं. 2 पर पहुंचे। टे्रन से उतरने ही एजीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनकी नजर प्लेटफार्म में सप्लाई लाइन पर पड़ी जो खुली हुई थी। उसे बदलकर कवर्ड वाली केबिल लगाने को कहा। इसके बाद वे सीधे बुकिंग काउंटर, टिकिट काउंटर पहुंचे। यहां पर फर्नीचर आदि को ठीक कराने सहित डिजिटल पेमेंट कार्ड को सामने रखने के निर्देश दिए, ताकि यात्री उसका लाभ ले सकें। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान एडीआरएम सुधीर सरवरिया, सीनियर डीएसटीइ को-सुशील नामदेव, एरिया मैनेजर नीरीश राजपूत, सीनियर डीटीआरएस अमित, डीसीएम देवेश सोनी, स्टेशन मास्टर संजय दुबे, सीटीआइ केसी सिंह आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दिनेश सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कुंभ मेला को लेकर चर्चा की, व्यवस्था सुधार के निर्देश दिये। भीड़ के मद्देनजर खाना, विश्राम, सुरक्षा व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिये।

गेट करो चौड़ा, चेक कराओ ब्रिज
एजीएम ने मुख्य रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रवेश द्वार को चौड़ा करने के निर्देश दिए, ताकि कुंभ में भीड़ नियंत्रित की जा सके। इसके बाद वे पांच नंबर प्लेटफार्म के बाहर आरपीएफ पोस्ट को जोडऩे वाले ब्रिज का निरीक्षण किया। इसकी टेस्टिंग कराने सहित यहां फैली वायर को व्यस्थित कराने कहा। इसके पहले वीआइपी वेटिंग रूम, यात्री प्रतिक्षालय, जन आहार केंद्र और फूडप्लाजा का निरीक्षण किया। जन आहर केंद्र में खुले पड़े राशन, एग्जास्ट, चिमनी व पर्याप्त लाइट न होने पर नाराजगी की। फूड प्लाजा में डिस्प्ले बोर्ड न होने व दुर्गंध को लेकर भी नाखुश नजर आये और तत्काल व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण को लेकर खास
– इन्क्वायरी और अलाउंसिंग रूम को एकसाथ करने दिये निर्देश।
– सर्कुलेटिंग एरिया में गार्डन विकसित करने कहीं बात।
– मंदिर को हटाने की बजाय टेकओवर करने की चर्चा।
– वेटिंग हॉल, परिस, प्लेटफार्म को और सुंदर बनाने दिये निर्देश।
– फीडिंग सेंटर को व्यवस्थित करने दिये निर्देश।
– स्टेशन में फेसलिटी बोर्ड लगवाने दिये आदेश।
– वेटिंग रूम में पेंटिंग लगाने दिये निर्देश।

एनकेजे यार्ड का भी किया निरीक्षण
एजीएम ने एनकेजे यार्ड का निरीक्षण किया। यहां पर जरुरतों को जाना और जो काम चल रहे उनको जल्दी पूरा करने को कहा। रेलवे स्कूल का निरीक्षण और यहां पर व्यवस्थाओं की तारीफ की। यार्ड में आवश्यक जरुरतों को तत्काल व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। इसके बाद मैहर के लिए रवाना हुये वहां से निरीक्षण के बाद जबलपुर के लिए रवाना हुये।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो