scriptपेयजल संकट से जूझ रहे कटनीवासी | Katni residents struggling with drinking water crisis | Patrika News

पेयजल संकट से जूझ रहे कटनीवासी

locationकटनीPublished: Aug 30, 2021 03:30:30 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

–आठ हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित

कटनी में पेयजल संकट

कटनी में पेयजल संकट

कटनी. जिले के नागरिक बेहद गंभीर संकट से गुजर रहे हैं। दरअसल ये संकट पेयजल की अनुपलब्धता से जुड़ा है। इन्हें कटनी नदी का पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन नदी में पानी का जलस्तर पर्याप्त न होना बड़ा संकट बन गया है। ऊपर से कटाएघाट स्थित बैराज के मुख्य फिल्टर प्लांट में खराबी ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है। ऐसे में जिला बेपानी हो चला है।
बताया जा रहा है कि कटाएघाट के बैराज के मुख्य फिल्टर प्लांट में आई खराबी के चलते करीब आठ हजार की आबादी को जलापूर्ति बाधित है। बताया जाता है कि शहर में करीब 21 हजार घरों में पाइप लाइन के जरिये पेयजल पहुंचता है। पाइप लाइन आई में खराबी के चलते 31 ओवरहैड टैंक और 10 टंकियों में पेयजल नहीं पहुंच सका, जिससे नदीपार स्थित बस स्टैंड,डन पहाड़ी, तिलक कॉलेज, लखेरा, कावस जी वार्ड, रंगनाथ और माधवनगर स्थित ओवरहेड टैंक पेयजल नहीं पहुंच पाया।
हालांकि पेयजलापूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए नगर निगम के कर्मचारी शनिवार से प्रयास कर रहे हैं लेकिन वो लीकेज दुरुस्त नहीं कर पाए। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि फाल्ट दूर कर दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो