scriptआज से जीवनदायनी के पुनर्जीवन पर शुरू होगा काम, ऐसे संवरेगी नदी | Katni river will revive the work | Patrika News
कटनी

आज से जीवनदायनी के पुनर्जीवन पर शुरू होगा काम, ऐसे संवरेगी नदी

बैठक में विभागीय अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग

कटनीFeb 15, 2019 / 12:12 pm

balmeek pandey

Katni river will revive the work

Katni river will revive the work

कटनी. नदी पुनर्जीवन मुख्य एवं प्रारंभिक विषय पर जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस पर नदी के पुनर्जीवन कार्यों के स्थल का चयन, चिन्हांकन के लिए तकनीकी दलों का प्रशिक्षण, तकनीकी स्वीकृति और प्रशासन स्वीकृति की कार्यवाही शुक्रवार से शुरू होगी। जनपद सीइओ सहायक यंत्री, उपयंत्रियों को ट्रेनिंग देंगे। जिला पंचायत में उपस्थित अधिकारियों को भी इस कार्य के लिए गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया। सीइओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबेल ए ने आरइएस के कार्यपालन यंत्री सुरेश तेकाम, ज्ञानेंद्र सिंह, आरके मालवीय, मृगेंद्र सिंह, सूरज शर्मा, आनंद पांडे सभी जनपदों के सीइओ और विभागीय अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में जानकारी दी। इसके अलावा गौशाला निर्माण की परियोजना की आवश्यकता क्यों, रेजिंग परियोजना, समन्वय समिति के कार्य दायित्व, डीपीआर विस्तार से समीक्षा की। जनपद पंचायतवार समीक्षा की गई। सभी जनपद पंचायतों को गौशाला निर्माण के लिए स्थल चयन, लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वाटर शेड प्रभारी अधिकारी सूरज शर्मा एवं सीइओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबेल ए द्वारा द्वारा नदी पुनर्जीवन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
बैठक में नदी के कैचमेंट के ब्लॉकवार, ग्राम पंचायत क्लस्टर के स्तर पर दलों का गठन, मास्टर्स टे्रनर्स द्वारा जिला स्तर और विकासखंड स्तर के क्रियान्वयन कर्ताओं का प्रशिक्षण, नदी पुनर्जीवन के लिए अपेक्षित परिणाम, जल संरक्षण, भू-जल संवर्धन पर काम, तकनीकी दलों द्वारा नदी के कैचमेंट के माइक्रोवॉटर शेडों में नेटप्लान और सर्वेक्षण कर कार्यों के चयन पर चर्चा की गई।

Home / Katni / आज से जीवनदायनी के पुनर्जीवन पर शुरू होगा काम, ऐसे संवरेगी नदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो