गेहूं खरीदी केंद्र प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
कंवारा गेहूं खरीदी केंद्र प्रभारी जय कुमार पटेल को लोकायुक्त पुुलिस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

कटनी। कंवारा गेहूं खरीदी केंद्र प्रभारी जय कुमार पटेल को लोकायुक्त पुुलिस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जय कुमार ने किसान रामकिशोर तिवारी प्रत्येक क्विंटल पर रिश्वत की मांंग की थी।
जानकारी के अनुसार किसान रामकिशोर ने 157 क्विंटल गेंहू बेचा था। जिसके एवज में जयकुमार ने किसान से 14 रुपए क्विंटल के हिसाब से रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त पुलिस की टीम से की। योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को 2350 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम ने औचक कार्रवाई डीएसपी लोकायुक्त आरबी शर्मा के निर्देशन में की।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज