ये है पूरा मामला
घायल विकास गुप्ता के साथी अजित चौधरी ने बताया कि दोपहर 3:00 बजे हम सभी लोग मिलकर नीरज टॉकीज में फिल्म देखने गए हुए थे तभी वहां पर बैठे कुछ युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा था वह सीट के ऊपर पैर रखकर बैठे हुए थे जिससे हम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। जब उन्हें सीट पर पैर न रखने का कहा तो वो बहस करने लगे और गालीगलौच की। शाम को जब फिल्म छूटी तो 10-20 लोग हथियार लेकर नीरज टॉकीज के बाहर खड़े हुए थे और सभी लोगों ने मिलकर चाकू से हमला किया जिसमें विकास गुप्ता के जीभ में और कमर में चोट आई है।
बिन पिता के 6 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी मां, मिलने वाले हैं 15 लाख रुपए
हमला करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घायल हालत में साथी विकास को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से कुछ देर के लिए इलाके में सनसनी फैल गई। घटना का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।