scriptचार निजी अस्पतालों सहित 13 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण | Kovid-19 vaccination at 13 locations including four private hospitals | Patrika News

चार निजी अस्पतालों सहित 13 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण

locationकटनीPublished: Mar 04, 2021 10:53:19 am

निजी अस्पताल एक टीके का ढाई सौ रुपये से अधिक शुल्क नहीं ले सकेंगे, ज्यादा राशि लेने और शिकायत होने पर होगी कार्रवाई.

corona_vaccination.jpg

Second phase of corona vaccination starts from Monday, know which hospitals will have free and where to pay money

कटनी. कोविड-19 टीकाकरण करवाने वालों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 4 मार्च से शहर के चार निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण करवाने की सुविधा प्रारंभ की है। इसमें चांडक हास्पिटल, एमजीएम हास्पिटल, धर्मलोक हास्पिटल और श्रीहास्पिटल शामिल हैं। इन अस्पतालों में एक टीके का दो सौ पचास रूपये ही शुल्क लिया जाएगा। इसमें डेढ़ सौ रूपये भारत सरकार को जाएगा और सौ रूपये सेवा शुल्क है।

सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढिय़ा ने बताया कि किसी भी अस्पताल में एक टीका ढाई सौ रूपये से ज्यादा शुल्क लिए जाने की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। टीकाकरण चार मार्च के अलावा 6, 8, 10, 13, 15, 17, 18 व 20 मार्च को भी होगा। इन तिथियों पर जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा, रीठी, बरही, पहाड़ी, उमरियापान, बहोरीबंद और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्हवारा में भी टीकाकरण होगा।

792 का हुआ टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि कटनी जिले में 3 मार्च को कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 792 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाया गया। इसमें 33 फ्रंटलाइन वॉरियर्स को फस्र्ट डोज, 242 वॉरियर्स को सेकेंड डोज का टीकाकरण हुआ। 60 वर्ष से अधिक आयु के 481 सीनियर सिटिजन्स और 45 से 59 आयु वर्ष के चिन्हित 36 व्यक्तियों को कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो