script#corona राशि आहरण के लिए बैंक खाते से हटी केवाईसी अनिवार्यता | KYC mandatory withdrawn from bank account withdrawal funds | Patrika News

#corona राशि आहरण के लिए बैंक खाते से हटी केवाईसी अनिवार्यता

locationकटनीPublished: Apr 04, 2020 05:16:29 pm

प्रधानमंत्री जनधन योजना की महिला खाता धारकों के खाते में जमा होगी पांच सौ रुपये की राशि.

Jandhan Yojna : खाता संख्या के अंतिम अंक से मिलेगी राशि निकालने की तारीख

Jandhan Yojna : खाता संख्या के अंतिम अंक से मिलेगी राशि निकालने की तारीख

कटनी. प्रधानमंत्री जनधन बैंक खाते में पांच रुपये प्रतिखाते के मान से समुचित राशि जमा कराई जा रही है। इस राशि को बैंक खाते से आहरण हेतु बैंक खाते की अंतिम संख्या के आधार पर तिथि निर्धारित की गई है। इस योजना से कटनी जिले की महिलाओं को भी लाभ प्राप्त होगा।
कटनी जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक अमियनाथ महाली ने बताया कि जिन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है उन खातों में सरकार द्वारा 2 अप्रैल को राशि जमा की गई है, इसका भुगतान 3 अप्रैल को किया जाएगा। जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है उन खातों में सरकार द्वारा 3 अप्रैल को राशि जमा की गई है तथा उसका भुगतान 4 अप्रैल को किया जाएगा।
जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है उन खातों में सरकार द्वारा 4 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 7 अप्रैल को किया जाएगा। प्रधानमंत्री जनधन योजना के जिन खातों में केवायसी नहीं होने के कारण होल्ड लगाया गया था, उसे अब 30 जून 2020 तक के लिए हटा दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो