कटनी

प्यास लगने पर खोदा जा रहा कुआं: 16 नवंबर से होनी है धान खरीदी, लेकिन जिले में तैयारी के हैं यह हाल

पांच ओपन कैब का निर्माण धीमा, धान भंडारण की होगी समस्या, अभी केंद्रों में नहीं पहुंचे हैं बारदाना, नहीं हो पाईं हैं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं, लगातार समीक्षा के बाद भी तैयारी चल रही धीमी, किसानों को होगी परेशानी

कटनीNov 07, 2020 / 09:19 am

balmeek pandey

Late preparation of paddy purchase in Katni district

कटनी. प्यास लगने पर कुआं खोदने वाली कहावत हर साल प्रशासन करता है। एकबार फिर धान खरीदी का समय शुरू हो गया है। 16 नवंबर से जिले में खरीदी शुरू होनी है और केंद्र में अभी तक व्यवस्थाएं नहीं हो पाई हैं। यहां पर सफाई, टेंट, सुरक्षा आदि का इंतजाम नहीं हुआ है। केंद्रों में अभी बारदाने भी नहीं पहुंचे हैं, विभाग प्रमुख यही कह रहे हैं कि अभी समय है तैयारी हो जाएगी। हैरानी की की बात तो यह है कि अभी तक पर्याप्त भंडारण के लिए जगह भी नहीं है। जिले की पांच पंचायतों के अतिरिक्त ओपन कैप मनरेगा मद से बनाए जा रहे हैं, लेकिन उनके निर्माण की गति धीमी है, जिससे इस साल फिर धान भंडारण की समस्या होगी। बता दें कि विजयराघवगढ़ के झिरिया गांव में 20 हजार टन, बड़वारा के करेला गांव में 10 हजार टन, पान उमरिया के मनेरा में 10 हजार टन, ढीमरखेड़ा के नेगई-सिलौड़ी में 10 हजार टन, बहोरीबंद के सलैया पटोरी में 5 जहार टन भंडारण क्षमता के ओपन कैप बनाए जा रहे हैं। अभी इनका काम शुरू हुआ है, जिनके निर्माण में अभी काफी वक्त लगेगा। झिरिया, मनेरा, सिलौड़ी में काम चल रहा है। शेष जगह भी काम धीमा पड़ा है। अभी 55 हजार टन धान रखने के लिए गोदाम ही खाली नहीं हैं।

इन केंद्रों में होगी खरीदी
धान उपार्जन विपणन कटनी-1 गोदम स्तरीय, कटनी-2 गोदाम स्तरीय, कन्हवारा, पिलौंजी गोदामस्तरीय, पहाड़ी गोदामस्तरीय, शिवराजपुर गोदामस्तरीय, चाका कैलवारा-1 एवं चाका कैलवारा-2 गोदामस्तरीय, हीरापुर कौडिय़ा, सिंघनपुरी तथा पिपरौंघ में उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। इसी प्रकार ढीमरखेड़ा तहसील अन्तर्गत देवरी मंगेला, टोला, मुरवारी, खाम्हा, उमरियापान, मड़ेरा, खमतरा, कटरिया, ढीमरखेड़ा, पोंड़ीकला, दशरमन, कछारगांव बड़ा, सिलौंड़ी, पाली (कचनारी) तथा झिन्ना पिपरिया, बड़वारा, रोहनिया, देवरी (खरहटा), अमाड़ी कैप, कांटी, पठरा, बसाड़ी-कैप, निगहरा-कैप, विलायताकलां, भजिया, भुड़सा, नन्हवारा सेझा-कैप, बरही-गोदामस्तरीय, करोंदीखुर्द-गोदामस्तरीय, करेला, पिपरियाकलां, बगैहा, हरदहटा, बहोरीबंद तहसील अन्तर्गत कूडऩ, किवलारी, जुझारी, देवरीखरगवां-कैप, पथराड़ी पिपरिया-कैप, बहोरीबंद-कैप, सिंहुड़ी, हथयागढ़, पोंड़ी, बचैया, कुंआ, जुजावल, किरहाई पिपरिया, बाकल, खमतरा (बाकल), मंसधा, बरही बाकल, अगौध, चांदनखेड़ा, सलैया पटोरी, इमलिया को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।

यहां भी होगी खरीदी
स्लीमनाबाद तहसील में धरवारा-गोदामस्तरीय, कारीपाथ (समूह) लक्ष्मी बाई-गोदामस्तरी, धूरी, तेवरी-गोदामस्तरीय, संसारपुर-गोदामस्तरीय (समूह) हिन्दुस्तानी, स्लीमनाबाद, हरदुआ-गोदामस्तरीय, कौडिय़ा, पड़भटा, गाड़ा-गोदामस्तरीय उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। रीठी तहसील में रीठी-कैप, हरद्वारा-गोदामस्तरीय, मुहास, बिलहरी, बडख़ेरा, बडग़ांव, गुरजीकलां, बकलेहटा, तिलगवां, देवगांव-गोदामस्तरीय, रैपुरा-गोदामस्तरीय, कटनी-1 गोदामस्तरीय, कटनी-2, विजयराघवगढ़ तहसील अन्तर्गत उबरा, धवैया, सिनगौड़ी, पड़रिया, पथरहटा, विजयराघवगढ़, गौरहा, देवरांकलां, कारीतलाई, जिवारा, नन्हवारा (अमेहटा), सलैया कोहारी में उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं।

खास-खास:
– जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन 16 नवंबर से होगा प्रारंभ, 1868 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर किया जाएगा उपार्जन।
– खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिये होनी है खरीदी, वैश्विक महामारी को देखते हुए धान के लिए भी बनाए गए 102 उपार्जन केंद्र।
– उपज बिक्री के समय कृषक अपनी बैंक पासबुक, सिकमीनामा, आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका साथ में रखना होगा अनिवार्य।
– उपज बिक्री के बाद किसानों को कम्प्यूटर जनरेटेड विक्रय पावती प्राप्त करना होगी एवं उसका स्वयं परीक्षण करना होगा, ताकि न हो कोई समस्या।
– त्रुटि होने पर कम्प्यूटर ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, ई-उपार्जन पोर्टल पर कृषकों के गलत एकाउन्ट नंबर एवं फोन दर्ज होने की स्थिति में ऑपरेटर्स के विरुद्ध होगी कार्यवाही।

नियंत्रण कक्ष में संपर्क कर सकेंगे किसान
आवश्यक व्यवस्थाओं व समस्या निराकरण करने जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कलेक्टर शशिभूषण सिंह द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के तहत यह नियंत्रण कक्ष संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्रमांक 115 कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारिता में बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07622-222611 जारी किया गया है। इसपर भी किसान बात कर रकेंगे व कन्ट्रोल स्म का प्रभारी वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक एचएन प्रजापति को बनाया गया है, जिनसे किसान 9479527884 पर संपर्क कर सकेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.