सर शादी हो रही है, पहले भी बढ़ा चुके हैं डेट
मंगलवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के पास भी अवकाश के लिए दो आवेदन पहुंचे। इसमें एक अधिकारी ने कहा कि जून माह में शादी होना है, इसलिए सर प्लीज एक माह की छुट्टी दे दीजिए। इसके पहले भी अवकाश न मिल पाने के कारण शादी की डेट आगे बढ़ाई गई थी। वहीं एक कर्मचारी ने कहा कि पत्नि बीमार रहती है उसे बिहार से लेकर कटनी आना है, इसलिए अवकाश स्वीकृत कर दिया जाए।
ऐसे भी आए आवेदन
- बहन का देहांत हो गया है, चालीसवां में जाना है, इसलिए 20 जून से 7 जुलाई तक का दिया जाए अवकाश।
- उत्तरखंड में श्रीमद्भागवत कराना है, बुकिंग हो गई है, 6 जून से 13 जून तक दिया जाए अवकाश।
- बच्चा गंभीर रूप से बीमार है, उसके इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है, इसलिए इसलिए मुझे चुनाव से रखें विरत।
- दोस्तों के साथ घूमने जाना है, मैं लौटकर चुनाव ड्यूटी कर लूंगा, लेकिन अभी अवकाश स्वीकृत किया जाए।
इनका कहना है
चुनाव में ड्यूटी न लगे इसको लेकर आवेदन आने शुरू हो गए हैं। बीमारी सहित पारिवारिक आयोजन आदि का आधार बताकर अवकाश मांगे जा रहे हैं व चुनाव में ड्यूटी न लगाने कहा जा रहा है। आवेदनों को तैयार कर कलेक्टर के समक्ष रखे जा रहे हैं। वहीं से अवकाश स्वीकृत होंगे।
नयन सिंह, नोडल अधिकारी मेन पॉवर चुनाव।