तीन घंटे तक कटीले तारों के बाड़ में फंसा रहा तेंदुआ
-वन विभाग की टीम ने बमुश्किल उसे निकाला और शाहडार जंगल में छोड़ा

कटनी. वन परिक्षेत्र, बहोरीबंद के कौड़िया बीट स्थित चंदन प्लांट की बाड़ में एक ढाई साल का नर तेंदुआ फंस गया। बाड़ में तेंदुए को देख इलाके में सनसनी मच गई। सुबह करीब दस बजे जब चंदन प्लांट कार्य करने वाले कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। फिर घंटे भर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद कटनी व बांधवगगढ़ से पहुंची रेस्क्यू टीम ने बाड़ में फंसे तेंदुए को निकालने का काम शुरू किया।

तेंदुए को बाड़ से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले जाल बिछाकर इलाके की घेरा बंदी की। इसके बाद तेंदुए के बाड़ से खुद निकलने के लिए टीम ने इंतजार किया। फिर जब वह निकला तो ट्रेंकुलाइज कर उसे बेहोश किया गया, फिर उसे पिंजरे में डाला गया। इस पूरी प्रक्रिया में करीब तीन घंटे लगे। इसके बाद तेंदुए को शाहडार के जंगल में छोड़ा गया।
ये भी पढ़ें- तेंदुए का खौफ कायम, अब MES Campus पहुंचने से मचा हड़कंप
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली आनन-फानन में तेंदुआ को पकड़ने रेस्क्यू करने वन विभाग की टीम पहुंच गई। जानकारी के अनुसार तेंदुआ रात में ही फंसा होगा। वन विभाग के अनुसार तेंदुए की हालत ठीक है।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज