scriptतीन घंटे तक कटीले तारों के बाड़ में फंसा रहा तेंदुआ | Leopard trapped in fence for three hours | Patrika News

तीन घंटे तक कटीले तारों के बाड़ में फंसा रहा तेंदुआ

locationकटनीPublished: Oct 31, 2020 02:17:23 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-वन विभाग की टीम ने बमुश्किल उसे निकाला और शाहडार जंगल में छोड़ा

 तेंदुआ

तेंदुआ

कटनी. वन परिक्षेत्र, बहोरीबंद के कौड़िया बीट स्थित चंदन प्लांट की बाड़ में एक ढाई साल का नर तेंदुआ फंस गया। बाड़ में तेंदुए को देख इलाके में सनसनी मच गई। सुबह करीब दस बजे जब चंदन प्लांट कार्य करने वाले कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। फिर घंटे भर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद कटनी व बांधवगगढ़ से पहुंची रेस्क्यू टीम ने बाड़ में फंसे तेंदुए को निकालने का काम शुरू किया।
कटीले तारों के बाड़ में फंसा तेंदुआ
तेंदुए को बाड़ से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले जाल बिछाकर इलाके की घेरा बंदी की। इसके बाद तेंदुए के बाड़ से खुद निकलने के लिए टीम ने इंतजार किया। फिर जब वह निकला तो ट्रेंकुलाइज कर उसे बेहोश किया गया, फिर उसे पिंजरे में डाला गया। इस पूरी प्रक्रिया में करीब तीन घंटे लगे। इसके बाद तेंदुए को शाहडार के जंगल में छोड़ा गया।
ये भी पढ़ें- तेंदुए का खौफ कायम, अब MES Campus पहुंचने से मचा हड़कंप

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली आनन-फानन में तेंदुआ को पकड़ने रेस्क्यू करने वन विभाग की टीम पहुंच गई। जानकारी के अनुसार तेंदुआ रात में ही फंसा होगा। वन विभाग के अनुसार तेंदुए की हालत ठीक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो