कटनी

धधक रहीं थी भट्टियां, उबल रही थी शराब, यहां हो रहा जमकर अवैध कारोबार

2100 किलोग्राम महुआ लाहन कराया नष्ट, 15 लीटर शराब जब्त, एक भी आरोपी नहीं पकड़ पाई आबकारी टीम

कटनीOct 20, 2020 / 09:07 am

balmeek pandey

धधक रहीं थी भट्टियां, उबल रही थी शराब, यहां हो रहा जमकर अवैध कारोबार

कटनी. जिले में शराब माफियाओं की मनमानी जारी है। अवैध तरीके से शराब बनाई व बेची जा रहा है। आबकारी और पुलिस की कार्रवाई भी महज दिखावा साबित हो रही है। रीठी, कुठला थाना क्षेत्र में जमकर कच्ची शराब बन रही है। विजयराघवगढ़ क्षेत्र में भी शराब बन रही है। इसका खुलासा आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से हुआ। अनिल जैन जिला आबकारी अधिकारी निर्देशन में शांतिनगर व ग्राम खिरवा में 2100 किलोग्राम महुआ लाहन 100 गुम्मे में जब्त कर नष्ट कराया गया है। जिसकी कीमत 1 लाख 5 हजार रुपये है। कार्रवाई के दौरान 15 लीटर शराब जब्त की है। हैरानी की बात तो यह है कि टीम शराब माफियाओं को नहीं पकड़ पाई। 4 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर उल्टे पांव लौट आई है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी गुरू प्रसाद केवट, आबकारी उपनिरीक्षक मोना दुबे, अभिषेक सिंह, आशीष जैन, एसडी सिंह, नरेंद्र नागेश व आरक्षक राजेश गोटिया, कैलाश नाथ नामदेव तथा चंद्र प्रकाश त्रिपाठी शामिल रहे।


आबकारी ने नष्ट कराया 3180 किलोग्राम महुआ लाहन
जिले में शराब के अवैध तरीके से निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय व तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि बहोरीबंद क्षेत्र में टीम द्वारा ग्रम करहिया, कैमोरिहार व रैपुरा में मिट्टी के मटकों में भरे 2100 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर नष्ट काया गया। 3 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। कटनी वृत्त में आधरकाप क्षेत्र में रंनोबाई निषाद से 2 लीटर शराब जब्त की गई। आधरकाप में कटनी नदी के किनारे 69 गुम्मों में 1080 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया गया। उक्त लाहन एवं शराब की कीमत एक लाख 59 हजार 300 रुपये बताई गई है। कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी सहित सहायक जिला आबकारी अधिकारी ममता अहिरवार, गुरू प्रसाद केवट तथा आबकारी उपनिरीक्षक मोना दुबे, अभिषेक सिंह, आशीष जैन, एसडी सिंह, नरेंद्र नागेश व आरक्षक राजेश गोटिया, कैलाश नाथ नामदेव तथा चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, शिवमूरत नामदेव, दशरथ कोल, देवेंद्र पयाशी, मनोज पाठक, धरमू काछी आदि की भूमिका रही।

एक लाख 25 हजार की शराब जब्त
जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि कटनी वृत्त में आरोपी मनोज बर्मन (36) निवासी लखापतेरी थाना माधवनगर के मकान में तलाशी के दौरान 350 पाव देशी शराब, 450 देशी मसाला, 200 पाव विदेशी, कुल एक हजार पाव 180 बल्क लीटर शराब जब्त की गई। इसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये है। आरोपी को शुक्रवार को ज्यूडिशियल रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसी तरह बहोरीबंद क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। ग्राम सांडा थाना बाकल में 2500 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 6 लीटर हाथ भट्टी के कुल 5 प्रकरण बनाए गए। 2 ज्ञात है और तीन अज्ञात प्रकरण बने हैं। राम कुमारी यादव पति राजा बाबू यादव निवासी पटना थाना बाकल से 3 लीटर हाथ भट्टी एवं गुड्डी बाई पति रोहनी यादव 46 निवासी साड़ा थाना बाकल से 3 लीटर हाथ शराब जब्त की गई है। 2500 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट कराया गया है।

पुलिस ने जब्त की शराब
कोतवाली पुलिस ने खिरहनी फाटक ओवर ब्रिज के नीचे रवि निषाद के पास से दो लीटर शराब, आबकारी मोहल्ला में ओमकार चौधरी के पास से 1 लीटर, सिविल लाइन में नवीन सिंह के पास से दो लीटर, माधवनगर पुलिस ने ग्राम बडख़ेरा में शिवम कोल के पास से दो लीटर, एनकेजे पुलि सने ग्राम मानपुर में मिलन आदिवासी के पास से पांच लीटर, उमरियापान पुलिस ने ग्राम बरही में देवेन्द्र लोधी के पास से 15 पाव देशी शराब जब्त की है। विजयराघवगढ़ पुलिस ने कांटी मोड़ में विजय द्विवेदी के पास से 6 पाव अंग्रेजी, 12 पाव देशी शराब, बड़वारा पुलिस ने महेन्द्र पटेल निवासी सकरीगढ के पास से 22 पाव, बंदरी मं राम प्रसाद गौड़ के पास से 4 लीटर शराब जब्त की है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.