scriptयहां सैकड़ों लोग काट रहे बैंकों के चक्कर…पढि़ए खबर | Loan not giving bank to beneficiaries | Patrika News

यहां सैकड़ों लोग काट रहे बैंकों के चक्कर…पढि़ए खबर

locationकटनीPublished: Mar 19, 2019 12:30:46 pm

Submitted by:

mukesh tiwari

वर्षों बाद मिला मकान, अब बैंक नहीं कर रहे फाइनेंस, आइएचएसडीपी योजना में चार सैकड़ा से अधिक हितग्राही परेशान

Loan not giving bank to beneficiaries

Loan not giving bank to beneficiaries

कटनी. नगर निगम सीमा में भवन विहीन परिवारों को मकान देने आइएचएसडीपी योजना में बनाए गए मकानों का पजेशन लेने के बाद अब हितग्राहियों को बैंकों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। नगर निगम ने शहर के प्रेमनगर, अमीरगंज, सरला नगर और इंद्रानगर में क्षेत्र में योजना के तहत बनाए गए बने मकानों में से 1772 का आवंटन जारी किया था। पांच साल से जारी प्रक्रिया के जिसमें पहले चरण में 1465 भवनों का आवंटन जारी हुआ। उसमें से 500 हितग्राहियों ने पजेशन लिया है। नियमानुसार कुछ राशि हितग्राहियों को खुद से जमा कराने के बाद बाकी की राशि बैंकों के माध्यम से फाइनेंस करानी है। अभी तक पजेशन के बाद मात्र 75 हितग्राहियों को ही दो बैंकों से लोन मिल पाया है और 425 लोग आज भी योजना में लोन लेकर उसका दस्तावेज निगम मेंं जमा कराने को लेकर परेशान हैं।
राष्ट्रीयकृत बैंकों से नहीं मदद
लोन के लिए हितग्राहियों को राष्ट्रीयकृत बैंक मदद नहीं कर रहे हैं। अभी तक दो बैंकों ने लोगों का लोन स्वीकृत किया है, उनमें राष्ट्रीय बैंक शामिल नहीं हैं। हितग्राहियों को निगम ने भी मदद करने का आश्वासन दिया था लेकिन आचार संहिता लगने के बाद से वह काम भी आगे नहीं बढ़ पाया।
इनका कहना है…
हितग्राहियों को फाइनेंस संबंधी समस्या सामने आई थी। आचार संहिता के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।
अशफाक परवेज कुरैशी, उपायुक्त नगर निगम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो