scriptसालभर रोज दो सौ रूपये जमा किया, अवधि पूरा होने पर रकम लेने पहुंचा तो बैंक में मिला ताला | Locked in the bank after reaching the money | Patrika News

सालभर रोज दो सौ रूपये जमा किया, अवधि पूरा होने पर रकम लेने पहुंचा तो बैंक में मिला ताला

locationकटनीPublished: Jul 16, 2020 10:04:28 pm

परेशान उपभोक्ता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई शिकायत, टीआइ ने जांच कर बताया हफ्ते में दो दिन खोल रहे, उपभोक्ता को दिलवाएंगे रकम.

Consumers reached the police station station with a complaint

कोतवाली थाने में शिकायत लेकर पहुंचे उपभोक्ता।

कटनी. क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय कैंटीन में काम करने वाले आदित्य मोहन राय व उनके सहयोगियों की बुधवार दोपहर उस समय परेशानी बढ़ गई जब वे पाई-पाई इक्_ा कर जमा रकम लेने बैंक पहुंचे और बैंक में ताला मिला। कर्मचारी नदारत रहे। आसपास के लोगों ने बताया कि बैंक कर्मचारी कई दिन से लापता हैं। आदित्य समझ चुके थे कि उनके साथ क्या हुआ है और वे शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचे। बताया कि कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के कलेक्शन कर्मचारी एनकेजे निवासी मोहम्मद नफीस प्रतिदिन दो सौ रूपये एक साल तक दिया।
जमा रकम की अवधि जनवरी माह में ही पूरा हो गया था। उस समय पैसे लेने आए तो बताया कि कुछ दिन बाद मिलेगा। इसके बाद लॉकडाउन लग गया। जून में पैसे लेने आने पर 15 जुलाई को बुलाया गया था। 15 जुलाई को पहुंचने पर बैंक में ताला मिला। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी वीके विश्वकर्मा ने बताया कि आदित्य की शिकायत पर फौरन जांच करवाई। बुधवार शाम को एक कर्मचारी मिला। उन्होंने बताया कि बैंक हफ्ते में दो दिन खोला जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त को रकम दिलवाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो