कटनी

कटनी पहुंचा टिड्डियों का दल, रीठी तहसील क्षेत्र की फसलों पर हमला, देखने लगा हुजूम, देखें वीडियो

रीठी तहसील क्षेत्र अंतर्गत बडग़ांव, गोदाना, भरतपुर आदि गांव के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डियों का दल पहुंचा है। टिड्डियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लाखों की संख्या में गांव के ऊपर से निकला टिड्डियों का दल कौतूहल का विषय बना रहा। बताया जा रहा कि लगभग 1 किलोमीटर लम्बा दल है।

कटनीMay 28, 2020 / 10:34 am

balmeek pandey

Locust team arrived in Katni district

कटनी. रीठी तहसील क्षेत्र अंतर्गत बडग़ांव, गोदाना, भरतपुर आदि गांव के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डियों का दल पहुंचा है। टिड्डियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लाखों की संख्या में गांव के ऊपर से निकला टिड्डियों का दल कौतूहल का विषय बना रहा। बताया जा रहा कि लगभग 1 किलोमीटर लम्बा दल है। वहीं किसानों के लिए किसी चिंता से कम नहीं था। ग्रामीण उन्हें देखने ही मोबाइल में कैद करते रहे। जैसे ही ग्रामीणों को भनक लगी कि गांव में टिड्डियों का दल प्रवेश कर गया है तत्काल थाली बजाकर, शोर-शराबा करते हुए उनको भगाने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि उनका दल रीठी और कटनी की ओर बढ़ गया है, एक दल पन्ना जिला की ओर भी रवाना हुआ है। नायब तहसीलदार ऋषि गौतम ने कहा कि बडग़ांव में टिड्डियों पहुंची हैं, जिन्हें शोर कर भगाने का प्रयास किया गया। टिड्डियों का दल पन्ना की ओर रवाना हुआ है। ब?गांव में मूंग उ?द की फसल को नुकसान भी पहुंचाया है।

टिड्डी दल के हमले की संभावना से किसान परेशान
प्रदेश सहित जिले के आसपास टिड्डी दल पहुंच चुका है। कटनी में भी टिड्डियों का हमला न हो इसको लेकर पिपरिया सहलावन क्षेत्र के किसान परेशान हैं। किसान मूलचंद काछी, बहादुर सिंह, देवीसिंह, रामसिंह, रमनसिंह, रामनाथ साहू, रामचरण और फगुनीयाबाई सहित अन्य किसानों ने बताया की ज्यादा से ज्यादा किसानों ने इस वर्ष अपने खेतों में उड़द और मूंग की खेती की है, जो की मूंग की फसल में फूल और फल आना शुरू हो गये हैं। पहले तो मौसम की मार और अब इस टिड्डी दल के हमले की आंशका है। प्रभारी कृषि विस्तार अधिकारी ढीमरखेड़ा जीआर हल्दकार ने बताया की इस वर्ष लगभग साढ़े छह सौ हेक्टेयर में मूंग और ढाई सौ हेक्टेयर में उड़द की फसल किसानों द्वारा बोई गई है। टिड्डीदल के हमले की आंशका को देखते हुए प्रचार -प्रसार के माध्यम से किसानों को अलर्ट रहने कहा जा रहा है।

गुबरा के रास्ते जिले की सीमा में पहुंचा टिड्डियों का दल
गुबरा के रास्ते बुधवार को टिड्डियों का दल जिले की सीमा पर पहुंचा। लोग शोर शराबा कर भगाने में जुट गए। इधर टिड्डियों के आने की सूचना लगते ही जिले के अधिकारी भी हरकत में आए। बहोरीबंद कृषि विभाग के एसडीओ आरके चतुर्वेदी कटनी-दमोह जिले की सीमा पर पडऩे वाले गांव पहुंचे। टिड्डियों से होने वाली नुकसान को बचाने और भगाने के लिए तेज ध्वनि करने वाली सामग्रियों और रसायन का इंतजाम करने को कहा। जिससे आते ही उन पर अटैक किया जा सके। कृषि विज्ञान केंद्र कटनी के वैज्ञानिक डॉ. आरपी बेन ने बताया कि बुधवार को टिड्डियों का दल दमोह जिले के ग्राम अभाना, नोहटा, माला बमोरी, जबेरा और गुबरा होते हुए कटनी जिले की सीमा पर पहुंचा। दोपहर को टिड्डियों के आगमन की जानकारी लगते ही अफसर सक्रिय हुए। संभावना वाले गांवों में पहुंचकर खेतों का मुआयना किया। किसानों को भी हमले से हर समय सचेत रहने की समझाइश दी। कृषि विभाग के अधिकारी केएल कोष्टा ने बताया कि टिड्डियों से निपटने के लिए सभी तरह के इंतजाम किए गए है।

Hindi News / Katni / कटनी पहुंचा टिड्डियों का दल, रीठी तहसील क्षेत्र की फसलों पर हमला, देखने लगा हुजूम, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.