प्राप्त करने की यह होगी प्रक्रिया - 5 किलोग्राम एफटीएल सिलेंडर की प्रारंभिक कीमत 8 सौ रूपये, 18 प्रतिशत टेक्स सहित कुल कीमत 944 रूपये एवं प्रेशर रेग्यूलेटर की टैक्स सहित कीमत 295 रूपये तथा सुरक्षा हॉज की कीमत लगभग 170 रूपये होगी। 5 किलो ग्राम की कीमत 21 नवम्बर 2021 की स्थिति में 569 रूपये है। यदि कोई व्यक्ति, उपभोक्ता 5 किलो ग्राम के एफटीएल सिलेंडर को सरेंडर करना चाहता है तो उसे कंपनी, वितरक द्वारा 500 रूपये वापस किये जायेंगे।
इनको होगा लाभ
- प्रवासी मजदूर, प्रवासी परिवार.
- शहरी क्षेत्रों के ऐसे विद्यार्थी जो बाहर से आकर पढ़ाई करते हैं.
- ऐसे व्यक्ति जिनकी एलपीजी की मासिक खपत 14.5 किलो सिलेंडर से कम है.
- सड़क के किनारे ठेले लगाने वाले छोटे दुकानदार.
Read also
जहां बाघों का मूवमेंट वहां नदी का सीना छलनी कर रहे रेत माफिया
अब समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में बिचौलियों के पर कतरने की तैयारी
जब पांच साल का बालक आरक्षक की नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे एसपी कार्यालय