scriptमनरेगा में मजदूरों की जगह मशीन से काम | Machine work instead of laborers in MNREGA | Patrika News

मनरेगा में मजदूरों की जगह मशीन से काम

locationकटनीPublished: Jun 10, 2021 11:22:02 pm

सीइओ की नोटिस पर डेडलाइन पूरा होने पर भी नहीं आया जवाब.

MNREGA

MNREGA

कटनी. बहोरीबंद जनपद के ग्राम पंचायत डिहुटा में भिरका नाला के समीप तालाब निर्माण के दौरान गांव के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की तिकड़ी ने मनरेगा योजना की सार्थकता पर सावलिया निशान लगा दिया। तीनों ने नियमों को ताक पर रखकर मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन लगाकर तालाब बना दी।

ग्रामीणों ने शिकायत की तो जिला पंचायत सीइओ ने 2 जून को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा। जानकर ताज्जुब होगा कि सीइओ के नोटिस में डेडलाइन पूरा होने के 4 दिन बाद भी जवाब नहीं आया। सीइओ अब कह रहे हैं कि जवाब आते ही कार्रवाई की जाएगी।

बहोरीबंद जनपद से भेजे गए प्रस्ताव पर जिला पंचायत सीइओ ने अंगद सिंह ठाकुर ग्राम प्रधान डिहुटा, जागेश्वर विश्वकर्मा सचिव व मुस्ताक मोहम्मद रोजगार सहायक को नोटिस जारी किया गया है।

जिला पंचायत सीइओ जगदीश चंद्र गोमे ने बताया कि डिहुटा में मनरेगा से होने वाले काम में नियमों की अनदेखी पर प्रधान, सचिव और रोजगार सहायक से जवाब मांगा गया है। जवाब का इंतजार है। जल्द ही मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो