कटनी

माधवनगर पुलिस जाएगी दिल्ली, वजह जानने पढि़ए खबर

जयपुर से गिरफ्तार किए गए दो आरोपी पहुंचे जेल
 

कटनीFeb 27, 2019 / 11:34 am

dharmendra pandey

police help in old age people

कटनी. दिल्ली से ऑनलाइन ठगी का गिरोह चलाने वाले सरगना हेमंत सोनी को पकडऩे पुलिस दिल्ली जाएगी। इधर, जयपुर के खेारी गांव से पकड़े गए दो आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली निवासी सरगना हेमंत सोनी ऑनलाइन के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए आइबीडी सेल्यूशन के नाम से कंपनी बनाई है। लोगों को झांसे में लेने के लिए सरगना युवतियों का सहारा लेता था। उनसे फोन करवाता था। इसके साथ ही सरगना ने जयपुर के शाहपुर में मोहन यादव के नाम का सिंडीकेट बैंक में खाता खुलवाया था। युवतियों के बात करने पर जो व्यक्ति झांसे में आते उनसे मोहन यादव के खाते में पैसा डलवाने की बात कहती थीं। इधर, खाते में पैसा आने के बाद सरगना पैसा निकाल लेता था। गौरतलब है कि झिंझरी निवासी सोमदत्त तिवारी को भी ठगों ने ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया था। उसके पास से लगभग 2.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद तिवारी ने माधवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने दो आरोपियों को जयपुर से पकड़ा था।

इनका कहना है
ऑनलाइन ठगी का गिरोह चलाने वाले सरगना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश लेकर टीम को दिल्ली भेजा जाएगा।
संजय दुबे, थाना प्रभारी माधवनगर।

 

Home / Katni / माधवनगर पुलिस जाएगी दिल्ली, वजह जानने पढि़ए खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.