scriptmahakal, jyotirling, ujjain, temple, visitors, katni news | श्री महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह का साक्षी बनेगा कटनी | Patrika News

श्री महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह का साक्षी बनेगा कटनी

locationकटनीPublished: Oct 09, 2022 06:14:16 pm

मंदिरों में होगा समारोह का प्रसारण, होंगे धार्मिक आयोजन, जिला प्रशासन ने की पुजारियों के साथ बैठक

mahakal, jyotirling, ujjain, temple, visitors, katni news
mahakal, jyotirling, ujjain, temple, visitors, katni news

कटनी। 11 अक्टूबर को उज्जैन में ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा, विस्तार और सौंदर्यीकरण के निमित्त नवनिर्मित श्री महाकाल लोक के प्रथम चरण लोकार्पण समारोह का साक्षी कटनी भी बनेगा। कार्यक्रम का जिले के बड़े मंदिरों में शाम 5 बजे से सीधा प्रसारण किया जाएगा। आयोजन को लेकर शनिवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के पुजारियों की बैठक ली। व्यवस्थाओं के संबंध में वर्चुअल जुड़ कर चर्चा की।
बैठक में बताया गया कि महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में भी जनसहयोग से कार्यक्रम आयोजित होंगे। बड़े मंदिरों में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी। दीपमाला एवं दीपोत्सव का आयोजन होगा। जनसहयोग और मंदिर प्रबंधन समितियों की मदद से मंदिरों में आकर्षक विद्युतीय साज-सज्जा की जाएगी। बैठक में पुजारियों ने कार्यक्रम के दौरान अनुष्ठान, भजन- कीर्तन, सुंदरकांड, शिवतांडव स्रोत, भगवान शिव की स्तुति के कार्यक्रम किए जाने की जानकारी दी। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि नवनिर्मित श्री महाकाल लोक युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और धर्म व आध्यात्म से रू-ब-रू कराएगा। बैठक में जि़ला पंचायत के सीइओ जगदीश चंद्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो , नगरनिगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे और जिले के विभिन्न मंदिरों के पुजारी और पुरोहित मौजूद थे।
शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा- महाकाल लोक के लोकार्पण के उपलक्ष्य में शहर में भव्य शोभायात्र शिव दरबार से लेकर शक्ति के धाम तक निकलेगी। नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे ने बताया कि मधई मंदिर से प्रताफेरी-शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह प्रभातफेरी दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर शेर चौक, जगन्नाथ मंदिर जगन्नाथ तिराहा होते हुए शहर के प्रमुख शक्तिपीठ जालपा मढिय़ा में पहुंचकर संपन्न होगी। यहां पर दीपोत्सव कार्यक्रम, भजन कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस आयोजन में शहर के कैलाश पाठक शिवजी की वेशभूषा में चलेंगे। इसके अलावा श्री बजरंग बाल रामायण समाज से नरेंद्र खंताल के नेतृत्व में टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। जालपा मंदिर में पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.