scriptयहां नहीं सुधर रहा यातायात तो आयुक्त ने कराई ये व्यवस्था…पढि़ए खबर | main route monitoring will staff the city | Patrika News

यहां नहीं सुधर रहा यातायात तो आयुक्त ने कराई ये व्यवस्था…पढि़ए खबर

locationकटनीPublished: Mar 20, 2019 12:28:15 pm

Submitted by:

mukesh tiwari

यातायात सुधारने मुख्य मार्ग पर भ्रमण करेंगे दल, जब्ती कर लगाएंगे जुर्माना, आयुक्त नगर निगम ने गठित किए दल, सुबह से लेकर रात तक चलेगी रोजाना कार्रवाई

main route monitoring will staff the city

main route monitoring will staff the city

कटनी. अब शहर के मुख्य मार्गों में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने गठित दल निगरानी करेंगे। दल सड़क पर समान रखकर बेचने वालों पर जुर्माना लगाएंगे और उसके साथ ही सामग्री भी जब्त की जाएगी। नगर निगम आयुक्त एबी सिंह ने मिशन चौक से सुभाष चौक और स्टेशन चौराहा तक के मार्ग की यातायात व्यवस्था सुधारने दल गठित किया है। गठित दल में स्वच्छता निरीक्षक शेख आसिफ , अतिक्रमण प्रभारी प्रशांत परौहा, रवीन्द्र बक्शी, संजय कावडे, प्रदीप सिंह सोलंकी, महेन्द्र शर्मा को शामिल किया गया है। दल सुबह ९ बजे से रात १० बजे तक मुख्य मार्गों पर भ्रमण करेगा और उनके साथ ही दो पालियों में सात-सात दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी शामिल रहेंगे। शहर में सड़क पर सामग्री रखकर यातायात बाधित करने को लेकर पत्रिका ने खबरें प्रकाशित की थीं।
कचरा फैलाने वालों पर भी लगेगा जुर्माना
सुबह 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक मार्ग में अनाधिकृत रूप से दुकान लगाकर व्यवसाय करने वालों, दुकान के बाहर सामग्री रखने वाले और ठेला, सब्जी, फल की दुकान सड़क पर लगाने वालों की समाग्री जब्त कर जुर्माना लगाने के निर्देश गठित दल को दिए गए हैं। इसके अलावा सड़क पर गंदगी या कचरा फेंकने वालों, अमानक पॉलीथिन का उपयोग व निर्माण करने वालों पर भी कार्रवाई गठित दल करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो