फिलहाल आयुध निर्माणी कटनी (ओएफके) को लघु शस्त्रों में इस्तेमाल होने वाले 5.56 एमएम इंसास असाल्ट राईफल के कारतूस के कप की आपूर्ति के लिए 94 करोड़ का एक्सपोर्ट आर्डर मिला है। हम यह भी बताना चाहेंगे कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प को पूरा करने के लिए ओएफके के सभी कर्मचारी प्रतिबद्ध हैं, और स्वदेशीकरण की दिशा में नए उत्पादों के विकास का क्रम तेजी से जारी है।
हमारे उत्पादों की देश में अलग पहचान - यंत्र इंडिया लिमिटेड डीपीएसयू नागपुर के निदेशक (आपरेशन) एएन श्रीवास्तव ने बीते दिनों आयुध निर्माणी कटनी (ओएफके) का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के रक्षा उत्पादों और गैर-रक्षा साजो-सामान के उत्पादन में कास्टिंग, फार्जिंग, रोलिंग और एस्ट्रुजन जैसी विविध निर्माण प्रक्रियाओं में सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा उपक्रम यंत्र इंडिया लिमिटेड की खास और अलग पहचान है। कंपनी रेल्वे, आटोमोबाइल सेक्टर के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सैन्य उपकरणों के निर्यात की दिशा में तेजी से अपनी उत्पादन गतिविधियों का विस्तार कर रही है।
रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में यंत्र इंडिया लिमिटेड (वायआइएल) का भविष्य उज्जवल है क्योंकि हमारे पास बहुआयामी उत्पादन क्षमता और कुशल संख्या बल मौजूद है। इस अवसर पर निदेशक ने वर्कशाप का गहनता से निरीक्षण किया और कपिंग शाप में ब्रास कप के निर्माण के लिए 8 इम्प्रेशन टूल ब्लॉक मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने टूल ब्लाक मशीन तैयार करने वाली कर्मचारियों की तकनीकी विशेषज्ञ टीम की सराहना भी की।