scriptवैक्सीन लगवाने दिव्यांग पत्नी को ई-रिक्शा से केंद्र लेकर पहुंचा युवक, पेश की जागरूकता की मिसाल | man took disable wife vaccination center by e rickshaw to get vaccine | Patrika News

वैक्सीन लगवाने दिव्यांग पत्नी को ई-रिक्शा से केंद्र लेकर पहुंचा युवक, पेश की जागरूकता की मिसाल

locationकटनीPublished: Nov 24, 2021 09:54:13 pm

Submitted by:

Faiz

-कोरोना को हराने दिव्यांग ने पेश की मिसाल-दिव्यांग पत्नी को लेकर ई-रिक्शा में सवार होकर पहुंचा केंद्र-पति-पत्नी दोनों हैं दिव्यांग फिर भी खुद पहुंचे केंद्र-लोगों में पेश की जागरूकता की मिसाल

News

वैक्सीन लगवाने दिव्यांग पत्नी को ई-रिक्शा से केंद्र लेकर पहुंचा युवक, पेश की जागरूकता की मिसाल

कटनी. मध्य प्रदेश में कोरोना पर प्रभावी प्रहार करने के लिए युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है। शुरुआत में तो स्वास्थ विभाग को वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में कम जागरूकता होने के कारण समस्याओं का सामना भी करना पड़ा, लेकिन अब प्रदेश के वैक्सीनेशन अभियान में लोगों की सहभागिता धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। इसी कड़ी में बुधवार को चलाए गए महाअभियान के दौरान ऐसी ही जागरूकता शहर के नागरिक महेश चौधरी ने दिखाई। वे दिव्यांग पत्नी गेंदा बाई को स्वयं की ई-रिक्शा में लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और कोविड-19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85uzdb

पढ़ें ये खास खबर- फसल काट रहे किसान टीका लगवाने को नहीं थे राजी, स्वास्थ टीम ने पहले फसल कटवाई फिर किया वैक्सीनेशन

इस दौरान महेश चौधरी ने बताया कि, वो सुबह अपनी दिव्यांग पत्नी को लेकर आवश्यक कार्य से बाजार आए हुए थे। सुभाष चौक में टीकाकरण केंद्र देख ऑटो रोककर अपने मोबाईल के माध्यम से टीके के दूसरी डोज की पात्रता संबंधी जानकारी ली। जांच में पात्र पाए जाने के बाद टीका लगवाया। इस दौरान महेश और उनकी पत्नी ने टीके की दूसरी डोज लगवाकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो