scriptकटनी-जबलपुर रूट पर करनी है रेल यात्रा तो संभल जाएं, जान लें ये जानकारी… | many trains will be affected on Katni Jabalpur route on 20 February | Patrika News

कटनी-जबलपुर रूट पर करनी है रेल यात्रा तो संभल जाएं, जान लें ये जानकारी…

locationकटनीPublished: Feb 18, 2021 04:12:35 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-इस रूट की कई ट्रेनों के रूट में हुआ है परिवर्तन

कटनी-जबलपुर रूट की कई ट्रेनों के मार्ग में हुआ है परिवर्तन

कटनी-जबलपुर रूट की कई ट्रेनों के मार्ग में हुआ है परिवर्तन

कटनी. कटनी-जबलपुर रूट पर करनी है रेल यात्रा तो संभल जाएं। पहले जान लें, नहीं तो होगी परेशानी। कारण रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं। कई ट्रेनें कटनी में ही रोक दी जाएंगी। यह सब होगा 20 फरवरी को।
बताया जा रहा है कि रेलवे 20 फरवरी को कटनी-जबलपुर रूट पर ब्लॉग लेने जा रहा है। यह ब्लॉक छह घंटे का ही होगा लेकिन इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है। लिहाजा पहले से सतर्क रहना जरूरी बनता है। दरअसल रेलवे ने इस दिन जबलपुर रेल खंड पर स्थित निवार तथा हिरन नदी पुल का तीसरा गर्डर बदलने का फैसला किया है। इस कारण कटनी- जबलपुर के बीच का रेल यातायात बाधित रहेगी।
स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे के अनुसार निवार व हिरन नदी पर गर्डर बदलने के लिए रेलवे तीसरी बार ब्लॉक लेने जा रहा है। सबसे पहला ब्लाक 26 दिसंबर 2020 को लिया गया था जबकि दूसरा ब्लाक 23 जनवरी को लिया गया था। अब 20 फरवरी को तीसरा ब्लॉक लिया जा रहा है।
इन गाड़ियों पर पड़ेगा प्रभाव

मेगा ब्लॉक के कारण जो रेल गाड़ियां प्रभावित होंगी, उनमें ये प्रमुख हैं…
-1705-06 जबलपुर-रीवा-जबलपुर शटल स्पेशल ट्रेन – रद्द रहेगी
– 02289-90 रीवा-जबलपुर-रीवा इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन – कटनी स्टेशन पर टर्मिनेट होकर वहीं से प्रारंभ होगी
-01651-52 सिंगरौली-जबलपुर- जबलपुर स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन कटनी साउथ स्टेशन पर टर्मिनेट होगी और वहीं से प्रारंभ होगी
-01265-66 अंबिकापुर-जबलपुर- अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन – कटनी साउथ स्टेशन में टर्मिनेट होगी और वहीं से प्रारंभ होगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो