scriptmarriages taking place in illegal gardens | सुरक्षा से खिलवाड़: अवैध मैरिज गार्डनों में गूंज रहीं शहनाइयां | Patrika News

सुरक्षा से खिलवाड़: अवैध मैरिज गार्डनों में गूंज रहीं शहनाइयां

locationकटनीPublished: Dec 04, 2022 09:35:47 pm

Submitted by:

balmeek pandey

पार्किंग के नहीं हैं इंतजाम, हादसों को रोकने की भी नहीं व्यवस्था, देररात तक मचता है शोरगुल, बिना अनुमति के संचालन से राजस्व को भी पहुंच रही क्षति
नगर निगम द्वारा नहीं की जा रही प्रभारी कार्रवाई, कारोबारियों की जारी है मनमानी

सुरक्षा से खिलवाड़: अवैध मैरिज गार्डनों में गूंज रहीं शहनाइयां
सुरक्षा से खिलवाड़: अवैध मैरिज गार्डनों में गूंज रहीं शहनाइयां

कटनी. शहर में अभी भी नियमों को ताक में रखकर एक दर्जन से अधिक अवैध मैरिज गार्डनों का संचालन हो रहा है। नियम विरुद्ध तरीके से बुकिंग लेकर संचालक शहनाइयां बजवा रहे हैं। इससे न सिर्फ नगर निगम को राजस्व की क्षति पहुंच रही है बल्कि लोगों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ हो रहा है। बता दें कि शहर में दिव्यांचल मैरिज गार्डन, मधुर मिलन, राज पैलेस, खरे मैरिज गार्डन, सत्कार मैरिज गार्डन अवैध तरीके से चल रहे हैं। इनके खिलाफ न्यायालय में अभियोजन का भी मामला चल रहा है। इसके अलावा बाबा नारायण शाह मैरिज हॉल, आत्माराम धर्मशाला, पंजीबा मंडल धर्मशालाल सहित अन्य मैरिज गार्डन व धर्मशालाओं में नियमों के विपरीत शहनाइयां बज रही हैं।
मैरिज गार्डन का हर पांच वर्ष में लाइसेंस रिन्यूअल कराना, समारोह में हवाई फायर पर प्रतिबंध, परिसर में सीसी टीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है, लेकिन कई गार्डनों में कैमरे नहीं लगे। समारोह से तीन दिन पहले संबंधित थाने में सूचना देना, रात 10 बजे के बाद डीजे का उपयोग न करना, आतिशबाजी के लिए निर्धारित स्थान की जानकारी प्रशासन को देना, समारोह के बाद कचरा फेंकना, मैरिज गार्डन के कुल क्षेत्रफल का 35 फीसदी स्थान पार्किंग के लिए अनिवार्य है, लेकिन कई जगह सड़कों पर पार्किंग होती है। मैरिज गार्डन में वृक्षारोपण, पार्क, और खुली भूमि होना भी अनिवार्य, है, लेकिन यहां पर धर्मशाला में शहनाइयां बजती हैं। आने-जाने के लिए गार्डन में अलग-अलग रास्ते, अग्निशमन यंत्र अनिवार्य, महिला एवं पुरुषों के लिए पर्याप्त प्रसाधन, कक्ष सहित अन्य नियमों का पालन नहीं कर रहे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.