यहां शीघ्र बनेगा मेडिकल कॉलेज, मिलेगा अच्छा इलाज
जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में मेडिकल की चिन्हित जमीन का किया निरीक्षण, दस्तावेज भी जांचे

कटनी। जिले को बड़ी सौगात के रूप में मेडिकल कॉलेज मिलेगा। इसके लिए झिंझरी में पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप 25 एकड़ जमीन आबंटित की जा चुकी है। शुक्रवार को अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शहर विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव व कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की मौजूदगी में मेडिकल के लिए चिन्हित जमीन का जायजा लिया। मौके पर दस्तावेजों का परीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आसपास की जमीन को खाली रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता है कि कटनी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से यह बड़ी सौगात मिलने जा रही है। हमारा उद्देश्य अच्छे डॉक्टर तैयार करना है। अस्पतालों का संचालन विधिवत् रुप से हो और अच्छे डॉक्टर्स को प्रेक्टिकल ट्रेंनिंग मिल सके, इसलिये हर मेडिकल कॉलेज को जिला अस्पतालों से संबद्ध किया जायेगा। इससे मरीजों का उपचार भी सुगमता से हो पायेगा।
सांसद, विधायक ने किया प्रयास
प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कटनी को मेडिकल कॉलेज की सौगात दिलाने के लिये किये गये क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा ने तत्परता के साथ केन्द्रीयस्तर तक लगातार प्रयास किया। कटनी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी प्रमुखता से बात रखी है। क्षेत्रीय विधायक चिकित्सा के क्षेत्र में विस्तार पर लगे रहे। 150 से 300 बिस्तर की क्षमता का अस्पताल के लिए प्रयास किया, जिससे मेडिकल कॉलेज खुलने में आसानी हो।ड्ड
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज