कटनी

कटनीवासियों को रेलवे की ये सौगात बहुत जल्द

-कटनी के लोगों को रेलवे की इस सौगात का था इंतजार

कटनीSep 26, 2021 / 11:30 am

Ajay Chaturvedi

भारतीय रेल

कटनी. पश्चिम मध्य रेल प्रशासन बहुत जल्द कटनीवासियों के लिए बहुत जल्द एक सौगात देने जा रहा है। सारी तैयारी पूरी कर ली गई है, बस हरी झंडी का इंतजार है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह से यह नई सुविधा शुरू हो जाएगी।
पश्चिम-मध्य रेल प्रशासन के मुताबिक वहीं रेलवे ने कटनी से बिलासपुर के बीच बंद चल रही मेमू ट्रेन को फिर से चलाने का फैसला लिया है। ये मेमू ट्रेन 28 सितंबर से शुरू होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू पैसेंजर गाड़ी संख्या 08747 और 08748 रोजाना चलगी।
कटनी से बिलासपुर की टाइमिंग

गाड़ी संख्या 08748 कटनी से बिलासपुर दोपहर 14:20 बजे रवाना होकर झलवारा 14:50 बजे, रूपोंद 15:03 बजे, विलायतकलां रोड 15:12 बजे, चंदिया रोड 15:20 बजे, लोरहा 15:31 बजे, उमरिया 15:42 बजे, करकेली 15:54 बजे, नौरोजाबाद 16:05 बजे, बिरसिंहपुर 16:14 बजे, मुदारिया 16:22 बजे, घुनघुटी 16:32 बजे, बधवाबारा 16:45 बजे, शहडोल 17:07 बजे, सिंहपुर 17:19 बजे, छादा 17:26 बजे, बुढ़ार 17:33 बजे, अमलई 17:43 बजे, अनूपपुर 18:00 बजे, छुलहा 18:16 बजे, जैतहरी 18:25 बजे, निगौरा 18:34 बजे, वेंकटनगर 18:42 बजे, हर्री 18:52 बजे, पेंड्रारोड़ 19:06 बजे, सारबहरा 19:16 बजे, खोडरी 19:30 बजे, भवरटोंक 19:48 बजे, खोंगसरा 20:05 बजे, टेंगनमाड़ा 20:16 बजे, बेलगहना 20:26 बजे, सलका रोड 20:36 बजे, करगी रोड 20: 44 बजे, कलमिटार 20:53 बजे, घुटकू 21:01 बजे, उसलापुर 21:10 बजे और 22:15 बजे बिलासपुर स्टेशन पर पहुंचेगी।
बिलासपुर से कटनी की टाइमिंग
ऐस ही गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से 06:00 बजे रवाना होकर उसलापुर 06:13 बजे, घुटकू 06:21 बजे, कलमीटार 06:29 बजे, करगी रोड़ 06:36 बजे, सलका रोड़ 06:47 बजे, बेलगहना 06:54 बजे, टेंगनमाड़ा 07:05 बजे, खोंगसरा 07:14 बजे , भनवारटंक 07:30 बजे , खोडरी 07:45 बजे , सारबहरा 07:54बजे , पेंड्रारोड़ 08:08 बजे, हर्री 08:16 बजे, वेंकटनगर 08:26 बजे, निगौरा 08:34 बजे, जैतहरी 08:43 बजे, छुलहा 08:52 बजे, अनूपपुर 09:06 बजे, अमलाई 09:27 बजे, बुढ़ार 09:37 बजे, छादा 09:47 बजे, सिंहपुर 10:04 बजे, शहडोल 10:46 बजे, बधवाबारा 11:03 बजे, घुनघुटी 11:14 बजे, मुदरिया 11:27 बजे, बिरसिंहपुर 11:34 बजे, नौरोजाबाद 11:42 बजे, करकेली 11:54 बजे, उमरिया 12:08 बजे, लोरहा 12:19 बजे, चंदिया रोड़ 12:29 बजे, विलायतकलां रोड 12:39 बजे, रूपोंद 12:55 बजे, झलवारा 13:15 बजे और 14:00 बजे कटनी स्टेशन पर पहुंचेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.