scriptकटनी से बरगवां के बीच 15 से चलेगी मेमू ट्रेन | MEMU train will run between Katni and Bargawan from 15sep | Patrika News

कटनी से बरगवां के बीच 15 से चलेगी मेमू ट्रेन

locationकटनीPublished: Sep 11, 2021 11:26:24 pm

कटनी-सिंगरौली लाइन में यात्रियों को सहूलियत.

Train Alert

ट्रेन अलर्ट

कटनी. कोरोना काल के बाद पश्चिम मध्य रेलवे ने एक बार फिर से मेमू ट्रेनों को पटरी पर उतारने का सिलसिला प्रारंभ कर दिया है। 15 सितंबर से कटनी से बरगवां के बीच मेमू ट्रेन चलेगी। उल्लेखनीय है कि कटनी से सिंगरौली, बिलासपुर और दमोह लाइन में पैसेंजर ट्रेनों की कमीं से यात्रियों को हो रही परेशानी पर पत्रिका में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई है। अब रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन 15 सितंबर से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह मेमू ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित रहेगी।

कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन कटनी स्टेशन से 6 बजे प्रस्थान कर कटंगीखुर्द 6.28, लखाखेरा 6.38, सलहना 06.50, पिपरिया कला 07, खन्नाबंजारी 07.20, महरोइ 07.30, दमोय 07.40, विजयसोता 8.3, बारा 08.13, छैतनी 08.28, ब्यौहारी 08.40 बजे, दुबरीकलां 8.58, कंचनपुर रोड 09.13 बजे, जोबा 9.28, मड़वासग्राम 09.38 बजे, शंकरपुर भदौरा 09.48 बजे, निवास रोड 10 बजे, भरसेण्डी 10.12 बजे, सुरसराईघाट झारा 10.22 बजे, सरईग्राम 10.33 बजे, गजरा बहरा 10.48 बजे, देवराग्राम 11.23 बजे, मझौली 11.58 बजे और 12.20 बजे बरगवां स्टेशन पर पहुंचेगी।

वापसी में बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन बरगवां स्टेशन से 13. 45 बजे प्रस्थान कर मझौली 13.58, देवराग्राम 14.10, गजरा बहरा 14.20, सरईग्राम 14.33, सुरसराईघाट झारा 14.43, भरसेण्डी 14.53, निवास रोड 15.13 बजे, शंकरपुर भदौरा 15.28, मड़वासग्राम 15.40, जोबा 15.48 बजे, कंचनपुर रोड 16.02, दुबरी कलां 16.13 बजे, ब्यौहारी 16.30, छैतनी 16.43, बारा 16.58, विजयसोता 17.12 बजे, दमोय 17.23, महरोई 17.38 बजे, खन्नाबंजारी 17.58, पिपरिया कलां 18.23 बजे, सलहना 18.38 बजे, लखाखेरा 18.50 बजे, कटंगीखुर्द 19.13 बजे और 20.10 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो