मोबाइल में मैसेज और कई बार फोन के बाद भी नहीं लगवा रहे टीका
6 स्थानों पर प्रतिदिन 6 सौ लोगों का होना है टीकाकरण, पहले दिन 426 और दूसरे 407 ने ही लगवाया.

कटनी. कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थ वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और दूसरे शासकीय कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। कोरोना टीकाकरण में चिन्हित लोगों का ही उत्साह कम दिख रहा है। जिले में 6 स्थानों पर प्रतिदिन 6 सौ लोगों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया जा रहा है। इनको पहले मोबाइल में मैसेज भेजा जाता है। इसके बार फोन भी लगाया जा रहा है। जानकर ताज्जुब होगा कि इसके बाद भी चिन्हित लोग कोरोना का टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं। अभियान की शुरूआत में 16 जनवरी को 426 और 18 जनवरी को 407 लोगों ने ही टीका लगवाया।
जिलेभर में टीकाकरण के लिए 6 बूथ बनाए गए हैं। इसमें 16 और 18 जनवरी को क्रमश: जिला अस्पताल के दो बूथ मिलाकर 96 और 107, विजयराघवगढ़ में 75 व 66, रीठी में 80 व 72, बड़वारा में 80 व 77 और उमरियापान में 95 व 85 का वैक्सीनेशन हुआ।
सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढिय़ा बताते हैं कि वैक्सीनेशन के दौरान कोई भी मेजर साइड इफेक्ट नहीं आए हैं। कुछ लोगों को हल्का बुखार आ रहा है, जो कि चिंता की बात नहीं है। ठीक भी हो जा रहा है। संख्या बढ़ाने के लिए अब जागरूकता सहित अन्य विषयों पर काम करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज