इनके 'चालान' से हर तबका परेशान, करें तो क्या करें...
-कुछ भी हो पास, 'चालान' तो कटवाना ही होगा

कटनी. पुलिसिया 'चालान' से हर तबका परेशान है। लोगों का कहना है कि आपके पास कुछ भी हो पास, 'चालान' तो कटवाना ही होगा। फिर किसके पास इतना वक्त है कि वह रास्ते में रुक कर बहस करे। हर किसी को जल्दी होती है अपने गंतव्य तक पहुंचने की। ऐसे में पुलिस जो कहे वो करना ही होता है।
अब कटनी के कैमोर के नागरिक बेहद परेशान है पुलिस की इस कार्रवाई से। उऩका कहना है कि पुलिस को कोई भी कागज दिखा दीजिए, मगर चालान तो कट के रहेगा। ऐसे में अब ज्यादातर लोगों ने इस मामले को लेकर एसपी से मिल कर फरियाद करने का मन बनाया है।
नागरिकों का आरोप है कि पुलिस आम नागरिकों के दोपहिया वाहनों को टारगेट किए हुए है। पुलिस की इस कार्रवाई से मध्यमवर्गीय ज्यादा परेशान हैं। ड्राइविंग लाइसेंस, आरटीओ का चालान, मास्क, हेलमेट सब कुछ होने के बाद भी चालान काटा जा रहा है। नागरिकों का आरोप है कि जिसने हेलमेट लगाया है उससे कागजात मांगे जाते हैं, कागजात पूरे हैं तो प्रदूषण सर्टिफिकेट चाहिए। यानी कुछ न कुछ तो कारण वो खोज ही लेते हैं चालान काटने के। लेकिन इसी पुलिस की निगाह ओवरलोडेड वाहनों पर नहीं पड़तीं। वो जो शहर की सीमा पर बेतहाशा वाहन चला रहे हैं जिनसे रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्हें खुली छूट है। वीवीआईपी लोग हैं जो चार पहिया वाहनों में काली फिल्म लगा कर घूम रहे हैं। उन्हें भी पुलिस पास दे देती है। शहर में तेज रफ्तार चल रहे ट्रैक्टर ट्राली पर भी पुलिस की निगाह नहीं जाती जो आए दिन दुर्घटना का सबब बन रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज