scriptमोबाइल लोक अदालत में कैसे निपटते हैं प्रकरण, न्यायाधीश ने दी जानकारी… | Mobile Lok Adalat organized in Majhgawan | Patrika News

मोबाइल लोक अदालत में कैसे निपटते हैं प्रकरण, न्यायाधीश ने दी जानकारी…

locationकटनीPublished: Jan 27, 2020 11:44:39 am

Submitted by:

mukesh tiwari

मझगवां में मोबाइल लोक अदालत का आयोजन

Mobile Lok Adalat organized in Majhgawan

कार्यक्रम में मौजूद न्यायाधीश।

कटनी. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को बड़वारा विकासखंड के मझगवां गांव में मोबाइल लोक अदालत और विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमरीश भारद्वाज मौजूद थे। न्यायाधीश ने लोगों को मोबाइल चलित लोक अदालत व नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का प्रकरण न्यायालय में चलता है तो आप उसे आपसी समझौता-समझाइश के माध्यम से निराकरण करा सकते हंै। पीएलवी राजेश तिवारी द्वारा विधिक जागरुकता के तहत लोगों को घरेलू हिंसा, मोटर दुर्घटना अधिनियम, लोक अदालत, मध्यस्थता एवं ऐसिड अटैक के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान जिला प्राधिकरण कर्मचारी, बड़वारा पुलिस, पीएलवी अंकिता सिंह सहित अन्य जन मौजूद थे।

अब जिले में होंगे 14 थाने, बाकल थाना आया अस्तित्व में…

जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
कटनी. मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला व सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अचल कुमार पालीवाल के मार्गदर्शन में शनिवार जिला जेल कटनी में विधिक साक्षरता शिविर सह जेल लोक अदालत आयोजित की गई। जेल लोक अदालत में विचाराधीन बंदियों के राजीनामा योग्य 13 प्रकरणों को रखा गया। अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता शर्मा ने न्यायालय में चल रहे प्रकरणों पर बंदियों से चर्चा की और प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा, सह जेल अधीक्षक अरविंद खरे, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह, अधिवक्ता राजेश कुमार मिश्रा, पीएलवी करण कुशवाहा, मायारानी चौहान, राजीव तिवारी, विकास पांडे, महिमा साहू सहित अन्य जन मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो