scriptजानिए संविदा कर्मचारियों ने क्यों कहा, सरकार को चुनाव में सिखा देंगे सबक | Modification in policy | Patrika News

जानिए संविदा कर्मचारियों ने क्यों कहा, सरकार को चुनाव में सिखा देंगे सबक

locationकटनीPublished: Aug 19, 2018 09:04:58 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

वादें से मुकर रहे मख्यमंत्री, संविदा कर्मचारियों ने भरी हुंकार

Modification in policy

Modification in policy

कटनी. संविदा संयुक्त एकता मंच द्वारा रविवार को जिले में प्रदेश स्तरीय वादा निभाओ व सद्बुद्धि रैली का आयोजन किया गया। महासम्मेलन का आयोजन केडीसी कॉलेज में हुआ। इसमें जिले के अलावा रीवा, सतना, सीधी, पन्ना, शहडोल, अनूपपुर, कोतमा सहित अन्य जिलों के समस्त विभागों में पदस्थ संविदा अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। जिले में आयोजित इस महा सम्मेलन के माध्यम से संविदा कर्मचारियों ने हुंकार भरी। मुख्यमंत्री पर वादा नहीं निभाने का आरोप लगाया। ३१ अगस्त तक समस्या का समाधान करने की चेतावनी दी। महा सम्मेलन में शामिल समस्त कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा यदि हमारी मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो राजधानी में एक बड़ा अंादोलन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान संविदा कर्मचारियों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहर में रैली निकाली। मुख्यमंत्री के नाम का कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संविदा संयुक्त एकता संघ के प्रदेशाध्यक्ष सौरभ सिंह चौहान, लीलाधर अहिरवार, अमर सिंह जाटव, श्याम गौतम, अजय तिवारी, रेणु उपाध्याय, अवधेश शुक्ला, मनोज मिश्रा, अंजनी पांडे, अहमद खान व जिलाध्यक्ष डॉ. अजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

नीति में किया जाए संशोधन
जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारी नेताओं ने कहा कि राजधानी भोपाल में ३८ विभागों के कर्मचारी नेताओं के सामने सीएम ने कहा था कि संविदा नीति अभिशाप है। इसे समाप्त किया जाएगा, लेकिन जो नीति बनाई गई है, उसमें कई विसंगतियां है। संशोधन कराया जाए। लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाने वाले श्रेणी -१ व २ के संबंधित विभागों द्वारा चिन्हित पदों पर संविदा सेवकों के लिए २० प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। कंडिका १.१ के तहत आयु सीमा में छूट का भी लाभ मिलेगा। विभाग में भविष्य में रिक्त होने वाले पदों पर विभाग अंतर्गत संविदा पर पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को समतुल्य पद पर समायोजित किया जाए। विभाग अपने स्तर से कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो