scriptलॉक डाउन में 55 से अधिक मजदूर हुए बेसहारा, टीआइ से बोले-साहब पहुंचवा दीजिए घर, नहीं है खाने को | More than 55 laborers left destitute in lock down | Patrika News

लॉक डाउन में 55 से अधिक मजदूर हुए बेसहारा, टीआइ से बोले-साहब पहुंचवा दीजिए घर, नहीं है खाने को

locationकटनीPublished: Mar 30, 2020 10:02:04 am

Submitted by:

dharmendra pandey

-मजदूरों को एक जगह पर रुकवाकर प्रभारी ने कराई भोजन की व्यवस्था, लॉक डाउन की स्थिति में हर दिन समय पर खाने का इंतजाम करवाने दिया आश्वासन

police

खाना बांटते समिति के सदस्य व पुलिसकर्मी।

कटनी. उत्तरप्रदेश से ढोलक बेचने बच्चों को लेकर कटनी आए 55 से अधिक मजदूरों का ेलॉक डाउन होने की वजह से काम धंधा बंद हो गया। भोजन पानी को मोहताज हो गए हैं। कामधंधा बंद होने और पेट भरने को मोहजात रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले मजदूर रविवार को माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे को आपबीती सुनाई और उत्तरप्रदेश भिजवाने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी दुबे ने मजदूरों को हर दिन भोजन पानी का इंतजाम करवाने का आश्वासन दिया। वाहेगुरु समिति सदस्यों के साथ प्रधान आरक्षक विजेंद्र तिवारी, आरक्षक नीरज पांडे, एनआरएस गणेश, समिति सदस्य सतीश पोपटानी, राकेश, विनोद मंगतानी, संतोष गंगवानी ने एक मीटर दूरी का फासला करवाकर व्यवस्थित तरीके से भोजन बांटा।

इधर कहीं यह लापरवाही हमसब पर पड़ न जाए भारी
कटनी. कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियात बरतने एक मीटर से अधिक का फासला होना बेहद जरूरी है। इसके लिए राशन दुकान से लेकर सब्जी, किराना, मेडिकल स्टोर्स तक में एक-एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाया गया, लेकिन शासकीय राशन दुकान पहाड़ी निवार में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया। राशन लेने पहुंचे उपभोक्ता एक दूसरे से ही सटकर खड़े रहे। बड़ा सवाल यह रहा कि दुकान के सेल्समैन ने भी राशन लेने पहुंचे उपभोक्ताओं को दूर-दूर खड़ा होने की समझाइश नहीं दी। कोरोना संक्रमण से बचने यदि ऐसी ही लापरवाही बरती गई तो यह हम सब पर भारी पड़ सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो