scriptप्रदेश से बाहर से पहुंचे दस हजार से ज्यादा श्रमिक | More than ten thousand workers arrived from outside the state | Patrika News

प्रदेश से बाहर से पहुंचे दस हजार से ज्यादा श्रमिक

locationकटनीPublished: Apr 03, 2020 01:54:19 pm

इमरजेंसी में इलाज के लिए जिले के मैरिज गार्डन व हॉल को कलेक्टर ने किया अधिग्रहित.

Corona virus lockdown in Katni city

Corona virus lockdown in Katni city

कटनी. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रभाव के बाद देश के दूसरे शहरों में काम की तलाश में गए श्रमिक अब लौट रहे हैं। 24 अप्रैल को लॉकडाउन लगने के बाद से अब तक प्रदेश के बाहर से दस हजार 729 लोग आए जिनकी स्क्रीनिंग हुई। सीएमएचओ डॉ. एसके निगम ने बताया कि अब तक विदेश से यहां आए हुए 87 लोगों की जांच हुई है। इनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिले।
यह भी जानें
– कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के लिये आकस्मिक और अपरिहार्य परिस्थिति के लिये इन मैरिज हॉल व मैरिज गार्डन को अधिग्रहित किया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित आमजनों को क्वारन्टाईन के लिये आवश्यक होने पर इन स्थानों पर रखा जायेगा।
– बिना जांच कोई भी जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जिले की सीमा में अब और कड़ाई होगी। एक भी व्यक्ति का रजिस्टर्ड स्वास्थ्य परीक्षण कराए बिना जिले की सीमा में प्रवेश नहीं होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो