scriptकोरोना के कहर से बचने लोग घरों में हो गए कैद, ऐसे में एक नवजात को सड़क पर छोड़ गई मजबूर मां, जानिए वजह | Mother forced to leave the newborn on the road | Patrika News

कोरोना के कहर से बचने लोग घरों में हो गए कैद, ऐसे में एक नवजात को सड़क पर छोड़ गई मजबूर मां, जानिए वजह

locationकटनीPublished: Apr 07, 2020 08:02:43 am

Submitted by:

dharmendra pandey

-किड्स केयर स्कूल के पास सफाई कर्मियों को मिला पड़ा मिला शिशु, एनकेजे पुलिस ने पहुंचवाया अस्पताल, अब जिदंगी की जंग लड़ रहा नवजात

Newborn

जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में जिदंगी और मौत के बीच लड़ रहा भर्ती नवजात शिशु।

कटनी. विश्व भर में छाई कोरोना महामारी की विपदा से बचने लोग घरों जब में कैद हो रहे हैंए ऐसे में एक मजबूर मां कलेजे के टुकड़े को बीच सड़क पर छोड़ आई। जिस पर सफाई कर्मियों की नजर पड़ी। एनकेजे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। नवजात शिशु अब जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। एनकेजे थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे के लगभग किड्स केयर स्कूल के पास एक नवजात शिशु के पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा गया तो सांसे चलती मिली। डायल 100 वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल लेकर भर्ती कराया। इधरए अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है। सांस लेने में भी दिक्कत में है। घुटने में चोट के निशान भी है। लावारिश हालत में नवजात को कौन छोड़ गया है इसका पता नहीं चल पाया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो