सांसद शर्मा ने कहा कि, इस खेल महोत्सव में मंडल स्तर से विधानसभा स्तर तक उन खेलों की प्रतियोगिता आयोजित होंगी, जो हमारे देश के पारंपरिक खेल हैं। विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभागियों की प्रतिभा को निखारने के ये उदेश्य युवाओं के लिए एक मिसाल बनेगा। शर्मा ने कटनी जिले की सभी खेल प्रतिभागियों को बधाई दी। साथ ही, सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से इस आयोजन में जुटने का आव्हान किया।
यह भी पढ़ें- 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर बोलीं उमा भारती- मुझे फिल्म देखने की जरूरत नहीं, उनकी पीड़ा आंखों से देखी है
27 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा सांसद खेल महोत्सव
इससे पहले आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने बताया कि, संसदीय क्षेत्र खजुराहो लोकसभा में आगामी 27 मार्च से 3 अप्रैल के बीच सांसद ट्रॉफी ( सांसद खेल महोत्सव ) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय खेल कबड्डी, खो - खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक, मलखंब, कुश्ती, फुटबॉल समेत अन्य खेलों के जरिए स्थानीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकते हैं।
पीएम मोदी ने दिया स्थानीय खेलों को बढ़ावा- खेल प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक
इस मौके पर खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने के लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप वैश्विक मंचों पर भारत की खेल प्रतिभाएं अपना जौहर दिखा रही है।