scriptMurder accused escapes by jumping over jail wall | जेल की दीवार कूदकर भागे हत्या व गांजा तस्करी के आरोपी, दोनों को दबोचा | Patrika News

जेल की दीवार कूदकर भागे हत्या व गांजा तस्करी के आरोपी, दोनों को दबोचा

locationकटनीPublished: Oct 08, 2023 09:20:17 pm

Submitted by:

balmeek pandey

जिला जेल में मरम्मत कार्य के दौरान दोपहर पौने दो बजे भागे कैदी, पुलिस ने नाकाबंदी कर शुरू किए तलाशी के प्रयास, गांव में भी घेराबंदी

जेल की दीवार फांदकर भागा हत्या का आरोपी, दोनों को दबोचा
जेल की दीवार फांदकर भागा हत्या का आरोपी, दोनों को दबोचा

कटनी. जिला जेल झिंझरी कटनी में शुक्रवार की दोपहर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जेल से हत्या व अवैध मादक पदार्थ के आरोपी कैदी दीवार फांदकर भाग निकले। एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया जबकि हत्या का आरोपी मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस पूरे मामले में जिला जेल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है। गंभीर लापरवाही पर जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जिला जेल में मरम्मत आदि का काम चल रहा है। इस दौरान कैदी भी काम में लगे थे। काम के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों की निष्क्रियता का फायदा उठाते ही धारा 302 हत्या का आरोपी कैदी ललन कोल (35) निवासी गुडग़ाड़ौहा थाना कैमोर साथी कैदी बसंत कोल (25) रैपुरा कुठला एनडीपीएस एक्ट के आरोपी के साथ पौने दो बजे भागने की प्लानिंग करते हुए जेल की ऊंची दीवार फांद गए। कैदियों के भागते ही जेल प्रबंधन के अधिकारी-कर्मचारियों में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.