scriptपत्थर पटककर युवक की निर्मम हत्या, शव जलाने कचरा डालकर लगाई आग | murder in sleemnabad katni | Patrika News
कटनी

पत्थर पटककर युवक की निर्मम हत्या, शव जलाने कचरा डालकर लगाई आग

murder in sleemnabad katni

कटनीNov 02, 2024 / 08:43 pm

balmeek pandey

murder in sleemnabad katni

murder in sleemnabad katni

स्लीमनाबाद में मिला अर्धनग्न युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस, मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त

कटनी. एक तरफ जहां खुशियों का त्योहार दीपावली मनाया जा रहा था तो वहीं दूसरी ओर स्लीमनाबाद में सरकारी अस्पताल के पीछे एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव जलाने के लिए उसे आग के हवाले किया गया लेकिन शव नहीं जला। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यिानी रात की है। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों से सूचना पाकर एसडीओपी अखिलेश गौर, थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त अबतक नहीं हो सकी है। इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जबलपुर से फारेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया था। टीम ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए साक्ष्य संकलित किए है।
शराब दुकान में बवाल: मारपीट पर भडक़ी महिलाएं, दुकान के अंदर की घुसकर तोडफ़ोड़, देखें वीडियो

पहचान छिपाने जलाया गया शव!
जानकारी के अनुसार हत्या के बाद मृतक की पहचान छिपाने के लिए शव जलाए जाने की आंशका है। शव के आसपास प्लास्टिक की बोरी, लकड़ी सहित अन्य कचरा जला हुआ मिला है, जिससे यह आशंका है कि शव जलाने के लिए कचरे का उपयोग किया गया है। शव के ऊपर कचरा डालकर उसमें आग लगाई गई है। आग लगने से कचरा तो जल गया लेकिन शव मामूली रूप से जला है।
शराब की बोतल और मिली चप्पल
घटनास्थल में पुलिस को शराब की बोतल और एक जोड़ी सेडिंल (चप्पल) भी मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके अलावा मृतक के शरीर से गायब कपड़ों की तलाशी के लिए भी पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की लेकिन कपड़़े नहीं मिले।
डेंगू का कहर: 610 लोगों की जांच में सामने आए 58 केस, मचा हडक़ंप

रात 12 से सुबह 4 के बीच हुई वारदात
ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल से लगा हुआ श्मशानघाट भी है। दीवाली का त्यौहार होने व श्मशानघाट में कुछ परिवारों की समाधी होने के कारण देररात तक ग्रामीणों का खुद यहां आना-जाना रहा। कई ग्रामीणों ने समाधी पर जाकर दिये भी जलाए, जिससे आशंका है कि रात में 12 से सुबह 4 के बीच सूनसान होने के बाद ही यहां वारदात को अंजाम दिया गया है।
मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस
हत्या के 12 घंटे बाद भी पुलिस मृतक की शिनाख्त नहीं कर सकी है। हालांकि अफसरों का दावा है कि आसपास के अधिकांश क्षेत्र में पुलिस टीमें भेजकर शिनाख्तगी के प्रयास किए गए है। चौधरी मोहल्ला सहित उससे लगे मोहल्ले के लोगों को मौके पर भी बुलाया गया, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
इनका कहना
अज्ञात युवक का शव पाया गया है। प्रथम दृष्टया पत्थर पटककर हत्या करना सामने आया है। शव को जलाने का प्रयास किया गया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।
अखिलेश गौर, एसडीओपी, स्लीमनाबाद

Hindi News / Katni / पत्थर पटककर युवक की निर्मम हत्या, शव जलाने कचरा डालकर लगाई आग

ट्रेंडिंग वीडियो