script15 दिन से लापता युवक था युवक, महानदी में मिली बोरे में सिरकटी लाश, नदी में घुसे एसपी | murder of young man | Patrika News
कटनी

15 दिन से लापता युवक था युवक, महानदी में मिली बोरे में सिरकटी लाश, नदी में घुसे एसपी

श्वान नोंच रहे थे शव, हत्या कर फेंकी गई है लाश, विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच

कटनीFeb 14, 2021 / 09:28 pm

balmeek pandey

15 दिन से लापता युवक था युवक, महानदी में मिली बोरे में सिरकटी लाश, नदी में घुसे एसपी

15 दिन से लापता युवक था युवक, महानदी में मिली बोरे में सिरकटी लाश, नदी में घुसे एसपी,15 दिन से लापता युवक था युवक, महानदी में मिली बोरे में सिरकटी लाश, नदी में घुसे एसपी,15 दिन से लापता युवक था युवक, महानदी में मिली बोरे में सिरकटी लाश, नदी में घुसे एसपी

कटनी/विजयराघवगढ़. नगर परिषद विजयराघवगढ़ क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 का निवासी अभिषेक ताम्रकार (29) की लाश थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिनौता घाट महानदी में मिली है। जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को रात्रि में लगभग 11 बजे अभिषेक ताम्रकार व उसके चचेरे भाई सहित उनके पिता से लगभग 2 घंटे तक विवाद हुआ। विवाद के बाद अचानक हल्ला बंद हो गया था। उसी रात से अभिषेक ताम्रकार लापता हो गया। 3 फरवरी को उसकी मां पुष्पा ताम्रकार बाहर से आने पर थाना विजयराघवगढ़ में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई। 13 दिनों से पुलिस अभिषेक की तलाश कर रही थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। शनिवार सुबह थाना मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर महानदी हिनौता घाट में स्नान करने वाले भूपार निवासी बद्री पाल ने देखा कि श्वान किसी के लाश को घसीट रहे हैं। देखते ही पुलिस थाना विजयराघवगढ़ को सूचित किया। आनन-फानन में विजयराघवगढ़ एसडीओपी शिखा सोनी, टीआई सुधाकर बारस्कर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। थोड़ी ही देर में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी पहुंचे। जहां से लाश को अपने कब्जे में लेकर शासकीय चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, संकटमोचन चौक एवं महानदी पुल के पास सीसी कैमरे लगे हैं, लेकिन जांच नहीं हो पाई। थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने बताया कि बोरे में बंद लाश मिली है, हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। संदेही रमेश ताम्रकार व उनके परिवार के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Home / Katni / 15 दिन से लापता युवक था युवक, महानदी में मिली बोरे में सिरकटी लाश, नदी में घुसे एसपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो