video: सिस्टम की जानलेवा लापरवाही, फाल्ट सुधार रहा था लाइनमैन, करंट लगने से खंभे पर ही मौत
कटनी जिले के बसेड़ी गांव के समीप खखरा से पटना के बीच की घटना, फाल्ट सुधारने के दौरान लाइनमैन के पास हेलमेट और दस्ताने भी नहीं थे.
Published: 05 Feb 2021, 10:55 AM IST
कटनी. बिजली विभाग के केवलरहा फीडर में खखरा से पटना के बीच सिस्टम की जानलेवा लापरवाही सामने आई। यहां परमिट लेकर लाइनमैन फाल्ट सुधार रहा था, तभी अचानक तार पर करंट आ गया। लाइनमैन की खंभे पर ही मौत हो गई। लापरवाही की हद ऐसी कि लाइनमैन के हेलमेट और दस्ताने भी नहीं थे।
4 फरवरी की दोपहर बिजली सप्लाई लाइन में फाल्ट सुधारने के लिए आपूर्ति बाधित करने का परमिट लिया गया था। तभी करंट लगने से फाल्ट सुधार रहे लाइनमैन रंजीत पटैल (30) हरदा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के दौरान मौके पर मौजूद रहे सहयोगी लाइनमैन अरविंद मेहरा ने बताया कि परमिट लेकर लाइन सुधार कार्य कर रहे थे, तभी अचानक करंट आने से रंजीत की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परमिट लेने के बाद अमूमन करंट नहीं आती है। बड़ा सवाल यह है कि परमिट के बाद तार पर करंट कैसे आ गया।
लाइनमैन की मौत के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लाइनमैन की मौत हो गई। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों कृषि फीडर और उपभोक्ता फीडर में अलग-अलग बिजली आपूर्ति होती है। किसी ग्रामीण ने दोनों सप्लाई को कहीं पर जोड़ दिया होगा और इस कारण तार में अचानक करंट आ गया।
बिजली विभाग के एसइ एलपी खटिक ने बताया कि लाइनमैन के मौत के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को पचास हजार रूपये की तत्कॉलीक सहायता दी गई है। इधर इस पूरे मामले की जांच पुलिस ने भी शुरू की है।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज