scriptसिर काटकर ले जाने वाले हत्यारे का पता लगाने पुलिस ने कराया नार्को टेस्ट | Narco test conducted by police to detect killer | Patrika News

सिर काटकर ले जाने वाले हत्यारे का पता लगाने पुलिस ने कराया नार्को टेस्ट

locationकटनीPublished: Aug 19, 2018 10:04:45 pm

Submitted by:

shivpratap singh

फोरेंसिक साइंस लेबोरिटी गांधीनगर गुजरात से 13 दिन में लौटी कटनी पुलिस, अब जांच रिपोर्ट आने का कर रहे इंतजार

 murder

Narco test conducted by police to detect killer

कटनी. स्लीमनाबाद थाना के ग्राम छपरा में तीसरे हत्याकांड का खुलासा करने पुलिस की जद्दोजहद जारी है। पुलिस ने इस मामले में मृतक मार्बल चौकीदार जालिम सिंह के भतीजे सुरेन्द्र ठाकुर (28) का नार्को टेस्ट फोरेंसिक साइंस लेबोरिटी गांधीनगर गुजरात में कराया है। न्यायालय व संदिग्ध की स्वीकृति व पुलिस मुख्यालय से मिली अनुमति के बाद जांच अधिकारी निरीक्षक इंद्रेश त्रिपाठी, जिला वैज्ञानिक अधिकारी अवनीश सिसौदिया व उनके टीम सुरेन्द्र को लेकर वापस लौटी है। पुलिस को अब जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र ठाकुर के चचा जालिम सिंह की हत्या करने के बाद हत्यारा उसका सिर अपने साथ ले गया था। पुलिस पूछताछ में सुरेन्द्र ने कई बार बयान में बदलाव किया। पहले उसने खुद को कहीं और बताया फिर घटनास्थल पर होना बताया। बार-बार सुरेन्द्र अपने बयान बदलता रहा। पुलिस को अशंका थी कि सुरेन्द्र पूछताछ में कुछ छिपा रहा है। जिसके चलते पुलिस ने उसका नार्को टेस्ट करवाया है। नार्को टेस्ट की एक प्रक्रिया करीब 15 दिन में पूरी हुई है। बताया जा रहा है कि नार्को टेस्ट में पुलिस को सुरेन्द्र से कुछ खास सुराग हासिल नहीं हुए है। हालाकि अबतक जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
ये है नार्को टेस्ट
जिला वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. अवनीश सिसोदिया ने बताया कि नार्को टेस्ट या नार्को एनालिसिस टेस्ट एक फोरेंसिक टेस्ट है। इसे विशेषज्ञों की मौजूदगी में किया जाता है। इस दौरान जांच अधिकारी, डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौजूद रहते हैं। इस टेस्ट में संदिग्ध को टू्रथ सीरम (सच की दवा – सोडियम पैंटाथेल)इंजेक्शन के द्वारा दिया जाता है। इससे वह अद्र्धबेहोशी में की हालत में चला जाता है। तर्कशक्ति खत्म हो जाती है। जिससे व्यक्ति स्वाभाविक रूप से सच बोलता है।
ये है मामला
15-16 मई 2017 की रात स्लीमनाबाद थानाक्षेत्र के छपरा गांव में एक साथ तीन मर्डर से पूरा गांव दहल गया था। गांव में मार्बल चौकीदार जालिम सिंह की हत्या कर हत्यारे धड़ से सिर अलग कर ले गए थे। उसी रात गांव के दो बुजुर्ग जगदीश सिंह और पुसिया बाई की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस अब तक 40 लोगों के बयान ले चुकी है। पन्ना, शहडोल, नरसिंहपुर व जबलपुर सहित प्रभावित पक्ष के रिश्तेदार जहां भी रहते हैं उन स्थानों तक पहुंचकर इनपुट जुटा चुकी है। एसपी से लेकर आईजी ने टीम गठित की, फिर भी नतीजा सिफर रहा।
इनका कहना
मामले में संदिग्ध मृतक जालिम के भतीजे का नार्को टेस्ट फोरेंसिक साइंस लेबोरिटी गांधीनगर गुजरात में कराया गया है। जांच रिपोर्ट अबतक प्राप्त नहीं हुआ है। प्रकरण में जांच जारी है। हत्यारों की पतासाजी के प्रयास किए जा रहे हैं।
मिथिलेश शुक्ला, एसपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो