script182 शालाओं में नेस परीक्षा आज, 5 हजार 460 छात्र होंगे शामिल | NAS exam in 182 schools today, 5 thousand 460 students will be include | Patrika News

182 शालाओं में नेस परीक्षा आज, 5 हजार 460 छात्र होंगे शामिल

locationकटनीPublished: Nov 12, 2021 09:08:25 am

220 फील्ड इनवेस्टीगेटर 182 आबजर्वर की निगरानी में होगा मूल्यांकन.

ras and subordinate service 2021 exam

ras and subordinate service 2021 exam

कटनी. हर साल तीन वर्ष में कक्षा 3,5,8 और दसवीं के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे ”नेस” परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसके पीछे उद्देश्य यह है कि छात्रों में सीखने की क्षमता और शिक्षकों में व्यवसायिक दक्षता व कक्षा शिक्षण की सहायता के लिए नीतियां बनाना है। नेस की परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर को जिले में किया जाएगा। इसके लिए 182 शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त व केन्द्रीय विद्यालयों को सेंपल के लिए चुना गया है।

सभी शालाओं में गुरूवार को नेस पोर्टल द्वारा नियुक्त फील्ड इनवेस्टीगेटर व आबजर्वर आवंटित शालाओं में जाकर कार्य संपादित करेंगे। मूल्यांकन के लिए 182 आबजर्वरों को नियुक्त किया गया है और उनके साथ 220 फीेल्ड इनवेस्टीगेटर नियुक्त किए गए हैं। इन सभी के साथ ही कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सहायक कलेक्टर अंजली रमेश को स्वतंत्र आबजर्वर नियुक्त किया है। नियुक्त किए गए आबजर्वर व फील्ड इनवेस्टीगेटर को पूर्व में नेस की परीक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि नेस की परीक्षा में जिले भर में कक्षा 3,5,8 और कक्षा दसवीं के कुल 5 हजार 460 छात्र शामिल होंगे।

शुक्रवार को आबजर्वर व फील्ड इनवेस्टीगेटर सुबह 7.30 बजे शालाओं में पहुंचेंगे। कक्षा 3 व 5 के लिए परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है जबकि कक्षा 8वीं व 10वीं के लिए परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित है।

जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सर्वे उपलब्धि के क्रियांवयन के लिए जिला समन्वयक अतुल इब्राहिम प्राचार्य बार्डस्ले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनी को नियुक्त किया गया है। नेस की परीक्षा के लिए सभी आबजर्वर को सामग्री का वितरण गुरुवार को किया गया। जिले भर में चयनित स्कूलों में पिछले कई दिनों से लगातार परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। जिसमें निगरानी रखने के लिए अलग-अलग विभागों के नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो