scriptनिसर्ग तूफान और बारिश, जिला अस्पताल में कम हो गई मरीजों की संख्या | Natural storm and rain, number of patients reduced district hospital | Patrika News

निसर्ग तूफान और बारिश, जिला अस्पताल में कम हो गई मरीजों की संख्या

locationकटनीPublished: Jun 06, 2020 09:14:07 am

तीन जून तक प्रतिदिन पांच सौ से ज्यादा मरीज, अब संख्या घटकर पहुंची दो सौ के करीब.

The main gate of the district hospital where there is a crowd for OPD.

जिला अस्पताल का मुख्य द्वार जहां लगती है ओपीडी के लिए भीड़.

कटनी. निसर्ग तूफान के बाद मौसम में अचानक आए बदलाव और बारिश का असर जिला अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की संख्या पर पड़ा है। यहां मरीजों की संख्या घटकर आधी रह गई है। तीन जून से पहले तक ओपीडी में प्रतिदिन पांच सौ से ज्यादा मरीज परीक्षण के लिए आ रहे थे। इसमें बुखार, खांसी व अन्य बीमारी से संबंधित मरीज शामिल रहे। इधर चार और पांच जून को निसर्ग तूफान के बाद बारिश हुई। इस बारिश से खेती को नुकसान हुआ। जनजीवन प्रभावित हुआ, लेकिन जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या कम हो गई।
जिला अस्पताल में चार जून को यह संख्या 350 और पांच जून को दो सौ से अधिक मरीज ही परीक्षण के लिए पहुंचे। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि पहली बारिश के बाद लोग घर और खेती के इंतजाम में जुट जाते हैं। इसका असर ओपीडी में पड़ता है। यहां कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण आवागमन के साधन चालू नहीं होने के कारण भी ओपीडी में मरीजों की संख्या कम हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो