कटनीPublished: Feb 11, 2023 01:52:50 pm
Subodh Tripathi
एक नवविवाहिता की रास्ते में मौत हो जाने पर जननी वाहन 108 का चालक शव को वहीं छोड़कर जाने लगा, रास्ते में शव को उतारने पर महिला के परिजन टेंशन में आ गए.
कटनी. एक नवविवाहिता की रास्ते में मौत हो जाने पर जननी वाहन 108 का चालक शव को वहीं छोड़कर जाने लगा, रास्ते में शव को उतारने पर महिला के परिजन टेंशन में आ गए, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अब कैसे महिला का शव लेकर जाएंगे, काफी मिन्नतें करने के बाद वह 1500 रुपए देने पर शव को अस्पताल तक ले जाने के लिए राजी हुआ, जहां महिला का पोस्ट मार्टम किया जाएगा। इस प्रकार मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आने के बावजूद भी प्रशासन कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।